शाहरुख ने आशीष बन युवती को छला: इंस्टा पर दोस्ती, दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, फिर पूरा करने चला अपना मकसद
शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर 'आशीष' नाम से फर्जी आईडी बनाकर सिविल लाइंस की युवती से दोस्ती की। दुष्कर्म के बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर निकाह के लिए दबाव बनाया। पीड़िता को कटघर क्षेत्र में बुलाकर दरिंदगी की।
विस्तार
अमरोहा के गजरौला निवासी शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर आशीष नाम से फर्जी आईडी बनाकर सिविल लाइंस क्षेत्र में रहने वाली युवती से दोस्ती कर ली। आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म भी किया। वीडियो भी बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उस पर निकाह के लिए दबाव बनाया। बृहस्पतिवार की शाम आरोपी पीड़िता को कटघर क्षेत्र के पीतल बस्ती ले गए। इसकी भनक लगते ही शिवसेना और अन्य हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पहुंच गए और आरोपी को पकड़कर पिटाई की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित युवती की मां ने कटघर थाने में बृहस्पतिवार की शाम दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटी ने इंस्टाग्राम पर अपने नाम से आईडी बना रखी है। करीब दो साल पहले अमरोहा के गजरौला निवासी शाहरुख ने आशीष नाम से फर्जी आईडी बनाकर उसकी बेटी से संपर्क कर लिया। कुछ ही दिन में दोस्ती हो गई। इसके बाद आरोपी ने युवती को बताया कि उसका नाम आशीष नहीं शाहरुख है। कहीं शिकायत की तो वह वीडियो वायरल कर देगा।
दरिंदगी के बाद धर्म परिवर्तन और निकाह का बना रहा था दबाव
धमकी देकर युवती को कटघर के पीतल बस्ती स्थित मकान में बुला लिया। यहां आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने पीड़िता पर दबाव बनाया है कि वह धर्म परिवर्तन कर उससे निकाह कर ले। अगर निकाह नहीं करेगी तो वह उसके भाइयों और पिता की हत्या कर देगा।
इसी दौरान वहां शिव सैनिक और अन्य संगठनों के कार्यकर्ता पहुंच गए और उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि आरोपी शाहरुख के खिलाफ दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कटघर थाने पर जुटे शिव सैनिक
मुस्लिम युवक के साथ हिंदू युवती होने की जानकारी मिलने पर शिव सैनिक पीतल बस्ती पहुंच गए और उन्होंने युवक को पकड़ लिया। युवती से पूछताछ की और उसके परिवार के लोगों से संपर्क कर उन्हें भी बुला लिया। इसके बाद सभी लोग थाने पहुंच गए और मां की ओर से तहरीर दिलाई। शिवसेना के कार्यकर्ता शिबू पांडे, जीतू, अरुण ठाकुर, उमेश ठाकुर, नितेश सिंह, प्रमोद भाई, विशाल सैनी,जितेंद्र पासी, धर्मपाल सिंह,सुरेश सैनी, अशोक सैनी भी मौजूद रहे।
