जीप वाला जल्लाद: रईसजादे ने ई-रिक्शा को टक्कर मारकर पलटा, चालक को बोनट पर घसीटा; वायरल हुआ वीडियो
वीडियो के अनुसार, एक जीप चालक तेज गति से आ रहा था, तभी सामने आ रहे ई-रिक्शा से उसकी टक्कर हो गई, जिससे ई-रिक्शा पलट गया। इसके बाद ई-रिक्शा चालक जीप के आगे खड़ा हो गया। टक्कर के कारण वह उछलकर जीप के बोनट पर पहुंच गया और जीप चालक उसे कुछ दूरी तक ले गया।
विस्तार
यूपी के रामपुर स्थित बिलासपुर में एक जीप चालक ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा पलट गया। आरोप है कि जीप रोकने के लिए सामने खड़ा ई-रिक्शा चालक उछलकर जीप के बोनट पर पहुंच गया, जिसे जीप चालक कुछ दूर तक घुमाता रहा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी जीप चालक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
वायरल हुआ वीडियो
गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में बुधवार दोपहर नगर के पटेल चौक के पास की घटना दिखाई दे रही है। वीडियो के अनुसार, एक जीप चालक तेज गति से आ रहा था, तभी सामने आ रहे ई-रिक्शा से उसकी टक्कर हो गई, जिससे ई-रिक्शा पलट गया। इसके बाद ई-रिक्शा चालक जीप के आगे खड़ा हो गया। टक्कर के कारण वह उछलकर जीप के बोनट पर पहुंच गया और जीप चालक उसे कुछ दूरी तक ले गया।
लोगों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया
इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया। कुछ दूर जाने के बाद लोगों ने जीप चालक को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी मनप्रीत सिंह निवासी संत नगर कॉलोनी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि जीप चालक को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है। वहीं, सीओ हर्षिता सिंह ने वीडियो वायरल होने की पुष्टि नहीं की और मामले की जांच कराने की बात कही है।
रईसजादे ने ई-रिक्शा को टक्कर मारकर पलटा, चालक को बोनट पर घसीटा pic.twitter.com/QzUhkEflX9
— vikas kumar (@livevikaskumar) January 29, 2026
