MP News: कियोस्क सेंटर में बरामद हुए नकली नोट और प्रिंटर, दो आरोपी गिरफ्तार; पुलिस ने गिरोह को किया बेनकाब
बड़वानी जिले में पुलिस ने नकली नोटों के मामले का खुलासा करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 500 रुपये के 98 नकली नोट बरामद हुए। एक आरोपी ने कियोस्क सेंटर पर प्रिंटर से नकली करेंसी बनाना स्वीकार किया है। पुलिस गिरोह कनेक्शन की जांच कर रही है।
विस्तार
बड़वानी। नकली नोट मामले में गुरुवार दोपहर पलसूद थाने में एसपी जगदीश डावर ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर एसडीओपी राजपुर महेश सुन्नैया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुखलाल भंवर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने मटली रोड से आ रही सफेद रंग की स्कॉर्पियो वाहन एमपी 09 सीक्यू 3381 को एकलवारा पुलिया पर रोका। वाहन में सवार भागीराम पिता हमरिया कनोज, 28 वर्ष निवासी ग्राम मटली जिला बड़वानी और गोविंद पिता सुवालाल बांडोद, 19 वर्ष निवासी हीरकराय थाना सिलावद जिला बड़वानी की तलाशी लेने पर उनकी जेब से 500-500 रुपये के कुल 98 नकली नोट बरामद किए गए। आरोपियों के वाहन के पिछले कांच पर भाजपा का चुनाव चिन्ह बना हुआ था। हालांकि आरोपियों के भाजपा से जुड़े होने के कोई प्रमाण सामने नहीं आए है और न ही पुलिस ने इस संबंध में कोई जानकारी दी।
कियोस्क सेंटर से बनाई नकली करेंसी
पूछताछ में आरोपी भागीराम ने बताया कि वह सिलावद में कियोस्क सेंटर चलाता है और उसने यूट्यूब से नकली नोट बनाना सीखा। उसने कलर फोटोकॉपी प्रिंटर और फोटो प्रिंट पेपर से नकली नोट तैयार किए। पुलिस ने कियोस्क सेंटर से कलर प्रिंटर, पेपर, 500 रुपए के 8 और 100 रुपये के 8 असली नोट सहित अन्य सामग्री जब्त की।
ये भी पढ़ें- MP News: एमपी में आबकारी टीम पर हमला, शासकीय वाहन क्षतिग्रस्त व कर्मचारी घायल; कानून का क्यों कम हो रहा डर?
मामला दर्ज, जांच जारी
आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता बीएनएस की धारा 179, 180 और 181 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि आरोपी किसी बड़े गिरोह से जुड़े हैं या नहीं। इस कार्रवाई में एसआई राजेंद्र सोलंकी, एएसआई जगदीश कलमे, सचिन ठाकुर, प्रधान आरक्षक सुनील धुर्वे, मोहन गणावा और आरक्षक रवि कुमार शामिल रहे।

कमेंट
कमेंट X