{"_id":"68b0158a801cedad2005226c","slug":"mp-news-in-barwani-ferocious-dogs-again-injured-seven-people-by-scratching-them-2025-08-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: बड़वानी में खूंखार कुत्तों ने फिर सात को नोचा, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद नहीं जागी नगर पालिका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: बड़वानी में खूंखार कुत्तों ने फिर सात को नोचा, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद नहीं जागी नगर पालिका
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बड़वानी
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Thu, 28 Aug 2025 02:08 PM IST
विज्ञापन
सार
बड़वानी में आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला, जहां एक ही दिन में महिला, बच्चे और बुजुर्ग समेत सात लोग बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार शिकायतों के बावजूद कुत्तों पर काबू पाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

सात लोग हुए शिकार। (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कुत्तों के आतंक पर सुप्रीप कोर्ट के फैसले के बाद देश भर में एक बड़ी बहस छिड़ी हुई है। एक तरफ पशुप्रेमी हैं जो इस फैसले के विरोध में खड़े हैं वहीं दूसरी ओर वो लोग हैं जो इन खूंखार कुत्तों का शिकार होकर नुकसान उठा चुके हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश के बड़वानी का है, जहां एक दिन में सात लोग आवारा कुत्तों का शिकार होकर बुरी तरह जख्मी हो गए। घायलों में महिला, बच्चे और बुजुर्ग सभी शामिल हैं। सभी का जिला अस्पताल की इमरजेंसी ओपीडी में उपचार करवाया गया है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से मामले को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है, जिसमें खूंखार कुत्तों को पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद आवारा कुत्तों को आतंक जारी है।

Trending Videos
बुजुर्ग पर किया हमला
आवारा कुत्तों के काटने की यह घटना नवलपुरा क्षेत्र, नेमिनाथ कॉलोनी और रमकुलेश्वर क्षेत्र की है। यहां आम लोगों पर भौंक रहे कुत्तों को भगाने जब नवलपुरा निवासी एक बुजुर्ग आगे बढे़ तो कुत्तों ने उनपर ही हमला कर दिया। इस घटना में बुजुर्ग को कई जगह काटकर गंभीर घायल कर दिया। यही नहीं कुत्तों ने उनकी नाक नोचकर ली। वहीं रमकुलेश्वर इलाके में एक 8 साल की बच्ची किराना दुकान गई हुई थी, वहां भी 8 से 10 कुत्ते घूम रहे थे। इनमें से कुछ कुत्तों ने उस बच्ची पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया। वहीं घायल की बहन ने बताया कि बच्ची के हाथ और पैर में चोटे आई हैं। उसे आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद कुत्तों से छुड़वाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: सरेराह खुद का गला रेतकर मर गया ठग, मरने से पहले दंपती पर किए चाकू से वार, सिवनी में खौफनाक वारदात
दंपती को किया घायल
यही नहीं शहर की नेमिनाथ कॉलोनी के रहने वाले सुनील मुकाती ने बताया कि बाजार से वापस आते समय उन्होंने जैसे ही कॉलोनी में एंट्री की तो वहां कुत्तों का झुंड उनके पीछे लग गया। कुत्तों ने उनकी पत्नी पर पीछे से हमला कर घायल कर दिया। वहीं कुत्तों से बचकर भागने में वे दोनों पति पत्नी भी जमीन पर गिर गए। हालांकि गनीमत रही कि वहां कुछ लोग मौजूद थे, जिन्होंने कुत्तों को भगाकर उनकी जान बचाई, लेकिन घटना के बाद से ही वे दोनों पति पत्नी डरे सहमे हुए हैं।
नगर पालिका पर लापरवाही का आरोप
इधर कुत्तों के हमलों से घायल हुए लोगों का हाल जानने क्षेत्र के पार्षद और नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष राकेश सिंह जाधव अस्पताल पहुंचे। उन्होंने आवारा कुत्तों के द्वारा हमला करने के मामले में नगर पालिका पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आवारा कुत्तों के आतंक से जनता परेशान है और नगर पालिका परिषद इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। इसको लेकर कई बार उन लोगों के द्वारा विरोध करते हुए आवेदन भी दिया गया। अब तक भी इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। यहां शहर के कई इलाकों में घूम रहे आवारा कुत्तों के झुंड को देख आम नागरिक डरा सहमा हुआ नजर आ रहा है।