{"_id":"68c2dab2eb404ac9970e7e33","slug":"sensation-in-the-forests-of-barwani-skeleton-of-a-minor-found-near-a-farm-was-missing-for-20-days-barwani-news-c-1-1-noi1434-3393782-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barwani News: बड़वानी के जंगल में सनसनी, खेत के पास मिला नाबालिग का कंकाल, 20 दिन से था लापता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barwani News: बड़वानी के जंगल में सनसनी, खेत के पास मिला नाबालिग का कंकाल, 20 दिन से था लापता
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बड़वानी
Published by: बड़वानी ब्यूरो
Updated Thu, 11 Sep 2025 10:07 PM IST
सार
बड़वानी जिले के बेलघाट गांव में 20 दिन से लापता 14 वर्षीय आकाश का कंकाल घर से 400 मीटर दूर खेत के पास मिला। कपड़ों और हड्डियों से परिजनों ने पहचान की। पुलिस ने डीएनए जांच के लिए कंकाल इंदौर भेजा है। जंगली जानवर के हमले की आशंका जताई गई, जांच जारी है।
विज्ञापन
आकाश पिता सायसिंग
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
बड़वानी जिले के सेंधवा से लगभग 40 किलोमीटर दूर वरला थाना क्षेत्र के बेलघाट गांव में बुधवार शाम एक नाबालिग का कंकाल बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 14 वर्षीय आकाश पिता सायसिंग के रूप में हुई है, जो 22 अगस्त से लापता था। कंकाल के पास मिले कपड़ों और हड्डियों के आधार पर परिजनों ने उसकी पुष्टि की।
Trending Videos
खेत के पास मिली हड्डियां और कपड़े
वरला थाने के एएसआई महेंद्र चौहान ने बताया कि बुधवार को ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि जंगल में हड्डियां और कपड़े पड़े हैं। सूचना पर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि आकाश के घर से लगभग 400 मीटर दूर उसकी बुआ रमबाई के खेत के पास हाथ की हड्डी और एक शर्ट पड़ी मिली। वहां से करीब 100 फीट आगे जाने पर पूरा कंकाल और एक पैंट बरामद की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- नाबालिग का 'तांडव': चेकिंग के लिए रोका तो पुलिसवाले को बोनट पर लटकाकर भगाई कार, जो सामने आया रौंदता गया, VIDEO
20 दिन से था लापता
परिजनों के अनुसार, आकाश 22 अगस्त की रात करीब 11 बजे अचानक घर से गायब हो गया था। परिवार ने उसी रात उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। तब से लेकर अब तक उसकी तलाश जारी थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। अब जंगल में कंकाल मिलने से परिवार गहरे सदमे में है।
पीएम और डीएनए जांच के लिए इंदौर भेजा
कंकाल को बरामद कर पुलिस ने वरला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां से उसे सुरक्षित कर पोस्टमार्टम और डीएनए जांच के लिए इंदौर भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि डीएनए रिपोर्ट के बाद ही अंतिम तौर पर पहचान की पुष्टि होगी।
ये भी पढ़ें- सोम डिस्टलरी पर सेंट्रल एक्साइज की बड़ी कार्रवाई, टैक्स चोरी की जांच में अब तक 14 करोड़ सरेंडर
जंगली जानवर के हमले की आशंका
पुलिस अधिकारियों ने प्राथमिक जांच में आशंका जताई है कि आकाश पर जंगली जानवर ने हमला किया होगा। कंकाल की स्थिति और घटनास्थल की परिस्थितियां भी इसी ओर इशारा करती हैं। हालांकि, सभी बिंदुओं पर पुलिस गहराई से जांच कर रही है।
गांव में फैली दहशत
इस घटना के बाद बेलघाट गांव सहित पूरे क्षेत्र में दहशत और सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि घटना बेहद रहस्यमयी है और पुलिस को इस मामले की तह तक जाना चाहिए। वहीं परिजन भी बेटे के अचानक लापता होने और अब इस हाल में मिलने से सदमे में हैं।
पुलिस ने बताया कि आकाश के घर से कंकाल की दूरी करीब 400 मीटर है और यह खेत तथा जंगल के बीच की जगह पर मिला है। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।

नाबालिग का कंकाल मिला

नाबालिग का कंकाल मिला

कमेंट
कमेंट X