{"_id":"679f11eaecd38a7652006209","slug":"police-encounter-with-two-accused-of-maya-gang-in-bhind-2025-02-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhind: पुलिस की माया गैंग के दो आरोपियों से मुठभेड़, दोनों को लगी गोली…देर रात बीहड़ में हुई थी घेराबंदी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhind: पुलिस की माया गैंग के दो आरोपियों से मुठभेड़, दोनों को लगी गोली…देर रात बीहड़ में हुई थी घेराबंदी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भिंड
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Sun, 02 Feb 2025 12:04 PM IST
विज्ञापन
सार
Bhind: बदमाश फायरिंग करते हुए अटेर किले की ओर भाग निकले। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान आंसू श्रीवास और राकेश तोमर के रूप में हुई है।

जांच में जुटी पुलिस
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
सराफा दुकान में लूट करने वाले हथियार बंद बदमाशों को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस देर रात अटेर के बीहड़ पहुंची। यहां पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग हुई। दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है, जबकि तीसरा फरार है।

Trending Videos
दरअसल, शनिवार शाम करीब 7 बजे बदमाश सराफा व्यापारी आनंद सोनी की दुकान में घुस गए थे। यहां उन्होंने दो फायर किए, फिर व्यापारी पर कट्टा अड़ा दिया। व्यापारी से कहने लगे कि पुलिस से कह देना कि मुंबई में बहुत लूट की है। ये माया गैंग है। बदमाश 10 मिनट में सोना लूटकर बाइक से फरार हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि आनंद ज्वेलर्स के संचालक आनंद सोनी दुकान में शाम को पूजा करने की तैयारी में थे। वह लक्ष्मीजी की प्रतिमा पर अगरबत्ती लगा रहे थे। इसी दौरान आए तीन बदमाशों ने दो हवाई फायर किए। एक गोली दुकान की शटर में जाकर लगी। दो बदमाशों ने व्यापारी और उसके साथी पर कट्टा अड़ा दिया। तीसरे बदमाश ने दुकान में रखे लॉकर से माल समेट लिया।
जानकारी के मुताबिक लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी उत्तरप्रदेश सीमा की ओर भाग रहे थे। पुलिस ने पीछा करते हुए उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाश फायरिंग करते हुए अटेर किले की ओर भाग निकले। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान आंसू श्रीवास और राकेश तोमर के रूप में हुई है। दोनों के पैरों में गोली लगी है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी असित यादव ने कहा कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस फरार एक और बदमाश की तलाश में जुटी हुई है। घटना के बाद आसपास के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर ली थी। लूट के बाद व्यापारी आनंद सोनी की तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें घर ले गए। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस और देहात पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी असित यादव समेत अन्य अधिकारी भी वहां पहुंचे। दुकान में लगे सीसीटीवी की डीवीआर जब्त कर ली गई।