{"_id":"68b6d7a34c3429829c04e276","slug":"the-dispute-between-the-bjp-mla-and-the-collector-reached-the-police-station-both-of-them-filed-a-complaint-in-the-police-station-accusing-each-other-bhind-news-c-1-1-noi1227-3356789-2025-09-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP: विधायक-कलेक्टर का विवाद थाने पहुंचा, भाजपा नेता ने ताना था मुक्का, अफसर ने कही थी औकात की बात; जानें मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP: विधायक-कलेक्टर का विवाद थाने पहुंचा, भाजपा नेता ने ताना था मुक्का, अफसर ने कही थी औकात की बात; जानें मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भिंड
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Tue, 02 Sep 2025 06:07 PM IST
विज्ञापन
सार
भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और भाजपा विधायक नरेंद्र कुशवाह ने कोतवाली थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कुछ दिन पहले दोनों के बीच जमकर गहमा-गहमी हुई थी। अब पुलिस मामले की जांच करेगी।

भिंड कलेक्टर को मुक्का बताते विधायक नरेंद्र कुशवाह।
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
भिंड में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब यह विवाद थाने पहुंच गया है। घटना के बाद भाजपा विधायक नरेंद्र कुशवाह और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत सीनियर अधिकारियों के पास भेज दी है। आगे की कार्रवाई उनके निर्देश पर की जाएगी। सिटी कोतवाली थाने में दी गई शिकायत में कलेक्टर श्रीवास्तव ने विधायक पर फोन छीनने, अपशब्द कहने समेत कई आरोप लगाए हैं। वहीं, विधायक की ओर से दिए गए आवेदन में उंगली दिखाकर धमकाने और हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया है।

Trending Videos
दरअसल, 27 अगस्त को विधायक कुशवाह खाद समस्या को लेकर समर्थकों संग कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निवास पर पहुंचे थे। उस समय कलेक्टर स्वास्थ्य खराब होने के कारण आराम कर रहे थे। विधायक और उनके समर्थकों के आने की सूचना पर कलेक्टर गेट तक आए। इस दौरान दोनों के बीच हुई बातचीत जल्द ही बहस में बदल गई। विधायक ने कलेक्टर को हाथ से पीछे किया। इस पर कलेक्टर गुस्से में आकर उंगली दिखाते हुए 'औकात' शब्द का इस्तेमाल कर बैठे। इस पर विधायक भड़क गए और अपशब्द कहते हुए मारपीट पर आमादा हो गए। इस दौरान कलेक्टर ने कहा, 'मैं रेत की चोरी नहीं चलने दूंगा'। जवाब में विधायक ने कहा, 'तू सबसे बड़ा चोर है'।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान विधायक ने मुक्का बांधते हुए हाथ ऊपर उठाया। इस पर दोनों पक्षों के गार्ड्स ने बीच-बचाव किया। होमगार्ड का जवान भी मौके पर पहुंचा और विधायक से कहा, 'रहने दीजिए'। इसके बावजूद विधायक दांत पीसते हुए आगे बढ़े, लेकिन गार्ड्स ने उन्हें रोक दिया। विधायक कुशवाह का पारा सातवें आसमान पर था। उनके गार्ड्स ने शांत करने की कोशिश करते हुए कहा, 'भाई साहब, बैठकर बातचीत कर लीजिए'। इसके बाद कलेक्टर अंदर चले गए और गार्ड्स ने गेट बंद कर दिया। थोड़ी देर बाद कलेक्टर अपने समर्थकों संग फिर गेट पर पहुंचे। इस पर विधायक बंगले के अंदर तक घुस आए और ललकारते हुए बोले, 'आजा, तुझे बताऊं'। इस दौरान कलेक्टर ने देखा कि कुछ लोग वीडियो बना रहे हैं। उन्होंने डांट लगाई, 'मेरे घर के अंदर आकर वीडियो बना रहे हो'। इसके बाद विधायक समर्थकों ने वीडियो बनाना बंद कर दिया।
ये भी पढ़ें: कृषि यंत्र की फैक्टरी में बनता था मौत का सामान, मछली गिरोह से जुड़े तार, टीकमगढ़ से हथियार होते थे सप्लाई
विवाद का वीडियो वायरल होने के बाद आईएएस एसोसिएशन ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए प्रमुख सचिव से मुलाकात की। भिंड में कार्यरत रह चुके आईएएस अधिकारी इलैया राजा टी और रश्मि अरुण शमी समेत कई अधिकारियों ने अपनी राय रखी। इसके बाद एसोसिएशन ने आधिकारिक विरोध दर्ज किया।
ये भी पढ़ें: नीचे सोता रहा परिवार, ऊपर किसी ने काटा बेटी का गला, डोली से पहले उठी अर्थी; जून में हुई थी सगाई