{"_id":"689dc5e12dbf127d4a057d4c","slug":"the-accused-dragged-the-woman-who-had-gone-to-defecate-and-raped-her-at-gunpoint-bhind-news-c-1-1-noi1227-3285211-2025-08-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhind News: कट्टे की नोक पर महिला को धमकाकर किया दुष्कर्म, बोला- संबंध नहीं बनाए तो गोली मारकर यहीं गाड़ दूंगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhind News: कट्टे की नोक पर महिला को धमकाकर किया दुष्कर्म, बोला- संबंध नहीं बनाए तो गोली मारकर यहीं गाड़ दूंगा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भिंड
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Thu, 14 Aug 2025 07:59 PM IST
विज्ञापन
सार
भिंड में महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिस शख्स को पुलिस छेड़छाड़ के मामले में तलाश कर रही थी, उसी ने महिला की अस्मत लूट ली। महिला को अकेला देख आरोपी उसे खींचकर जंगल में ले गया फिर कट्टा दिखाकर धमकी दी। दुष्कर्म कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : iStock
विज्ञापन
विस्तार
भिंड जिले के रौन थाना क्षेत्र के मुचा गांव में महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। आरोपी नीरज राजावत महिला को सुनसान जगह ले गया और वारदात के बाद फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। चौंकाने वाली बात ये है कि आऱोपी लगातार छेड़छाड़ की घटनाएं अंजाम देता रहा है। एक ऐसे ही मामले में उसकी तलाश जारी थी, कि उसने रेप की घटना को अंजाम दे दिया।

Trending Videos
पुलिस के अनुसार 25 साल की महिला मिहोना में रहती है। वह एक महीने पहले मायके मुचा गांव आई थी। यहां उसकी जान पहचान चौकीपुरा दोहाई के नीरज राजावत से हुई। सुबह जब महिला शौच के लिए गई, तब नीरज वहां आया और उसे खींचकर सुनसान जगह ले गया और छाती पर कट्टा अड़ाकर उसने धमकी दी कि अगर मेरे साथ संबंध नहीं बनाए तो मैं यहीं मार कर जमीन में गाढ़ दूंगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- इश्क और धोखेबाजी: युवती ने अब पलटा मर्जी से शादी वाला बयान, बोली- सौरभ बनकर मिला था सरवर, धमकाकर बनवाया वीडियो
पुलिस गिरफ्त से दूर
उसके बाद पीड़िता लगभग 15 मिनट तक उसे जद्दोजहद करती रही। जब अचेत मुद्रा में पहुंच गई तो उसके बाद उसने दुष्कर्म किया और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। कुछ देर बाद महिला के पिता उसे ढूंढते हुए वहां पहुंचे। वे उसे घर ले आए। महिला ने मां को घटना बताई। इसके बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे। थाना प्रभारी आशुतोष शर्मा ने बताया कि आरोपी नीरज राजावत पर केस दर्ज किया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें- नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आनंद मालवीय दोषी, विशेष न्यायालय ने सुनाई 20 साल की सख्त सजा
आदतन अपराधी है
पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी कई वारदातें कर चुका है। गांव की महिलाओं ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था। अभी कुछ दिन पहले ही गांव से बाजार जा रही महिला को बीच रास्ते में पकड़कर छेड़खानी की थी। उसके बाद पुलिस इसकी तलाश कर रही थी, लेकिन दूसरी यह घिलोनी घटना की है। इसके बाद पुलिस ने टीम में गठित कर आरोपी को पकड़ने के लिए भेज दी है।