{"_id":"6959ecc5472370db820b4e58","slug":"an-fir-has-been-filed-against-aap-leader-bharti-who-had-made-allegations-against-bjp-state-co-in-charge-and-delhi-mla-upadhyay-bhopal-news-c-1-1-noi1404-3805268-2026-01-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: सोशल मीडिया पर आरोपों के मामले में घिरे सोमनाथ भारती, क्राइम ब्रांच ने प्रकरण दर्ज किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: सोशल मीडिया पर आरोपों के मामले में घिरे सोमनाथ भारती, क्राइम ब्रांच ने प्रकरण दर्ज किया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: भोपाल ब्यूरो
Updated Sun, 04 Jan 2026 11:11 AM IST
विज्ञापन
सार
सोशल मीडिया के जरिए चरित्र हनन और अनर्गल आरोप लगाने के मामले में भोपाल क्राइम ब्रांच ने आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
सतीश उपाध्याय पर अनर्गल आरोपों के मामले में घिरे सोमनाथ भारती
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, मध्य प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी और दिल्ली के विधायक सतीश उपाध्याय पर सोशल मीडिया के जरिए चरित्र हनन और अनर्गल आरोप लगाने वाले आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती के खिलाफ भोपाल क्राइम ब्रांच ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार अप्रैल 2025 में धार जिले की एक आदिवासी महिला द्वारा भाजपा विधायक सतीश उपाध्याय पर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया था। इस मामले को सोमनाथ भारती ने दिल्ली से भोपाल तक प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद सतीश उपाध्याय ने भोपाल पुलिस आयुक्त से शिकायत की थी, जिसकी जांच भोपाल क्राइम ब्रांच को सौंपी गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि सोमनाथ भारती ने यह भी दावा किया था कि सतीश उपाध्याय के खिलाफ भोपाल की अदालत में पारिवारिक मामला लंबित है। इन्हीं बिंदुओं को लेकर उपाध्याय ने शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के बाद सोमनाथ भारती पर जालसाजी और मानहानि का मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें: MP News: हरदा में जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई, कमल किशोर जर्दा और अग्रवाल समूह के ठिकानों पर छापे
पुलिस का कहना है कि अप्रैल माह में भोपाल प्रवास के दौरान भारती ने प्रेस, इंटरनेट मीडिया और वीडियो संदेशों के माध्यम से उपाध्याय के खिलाफ अनर्गल और अप्रमाणित आरोप लगाए, जिससे उनकी सामाजिक और राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचा। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपों के समर्थन में जाली दस्तावेजों का उपयोग किया गया था।
भोपाल क्राइम ब्रांच के अनुसार सोमनाथ भारती ने विभिन्न अधिकारियों और न्यायिक संस्थाओं को पत्र भी भेजे थे, जिनमें जिन मामलों का उल्लेख किया गया, उनके संबंध में कोई ठोस साक्ष्य या प्रामाणिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। इन्हीं तथ्यों के आधार पर भारती के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

कमेंट
कमेंट X