{"_id":"681cb66b46f45f4d620c3dfc","slug":"bhopal-a-major-accident-was-averted-at-bhopal-station-an-rpf-jawan-saved-a-woman-from-falling-while-boarding-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal: भोपाल स्टेशन में टला बड़ा हादसा, चलती ट्रेन में चढ़ती महिला को गिरने से आरपीएफ जवान ने बचाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal: भोपाल स्टेशन में टला बड़ा हादसा, चलती ट्रेन में चढ़ती महिला को गिरने से आरपीएफ जवान ने बचाया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Thu, 08 May 2025 07:19 PM IST
विज्ञापन
सार
भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 पर एक बड़ा हादसा आरपीएफ जवानों और ट्रेन प्रबंधक की सतर्कता से टल गया। चलती ट्रेन में चढ़ती महिला का संतुलन बिगड़ा और वह फिसलकर प्लेटफोर्म पर गिरने लगी। आरपीफ जवान ने महिला को बचा लिया।

सहायक उप निरीक्षक रविंद्र सिंह
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
गुरुवार को भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 पर एक बड़ा हादसा आरपीएफ एसआई और ट्रेन प्रबंधक की सतर्कता से टल गया। दरअसल गाड़ी संख्या 20481 जोधपुर-तिरुच्चिराप्पल्लि हमसफर एक्सप्रेस जैसे ही भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म1 से प्रस्थान कर रही थी, तभी एक 35 वर्षीय महिला यात्री अपने हाथ में सूटकेस लिए ट्रेन के एसी कोच संख्या B7 में चढ़ने का प्रयास कर रही थी। ट्रेन की गति होने के कारण महिला का संतुलन बिगड़ा और वह फिसलकर प्लेटफोर्म पर गिरने लगी, तत्क्षण घटना को देख तत्काल प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी पर तैनात रेल सुरक्षा बल (RPF) के उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह एवं आरक्षक अनिल शर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला का हाथ पकड़कर उसे प्लेटफॉर्म की ओर खींच लिया और एक गंभीर दुर्घटना होने से बचा लिया।
मैनेजर ने लगाया आपातकाली ब्रेक
उसी समय, ट्रेन मेनेजर रोमेश चौबे ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए तत्क्षण आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया, जिससे महिला की जान बचाना संभव हो सका। इसके बाद महिला को सुरक्षित रूप से कोच में चढ़ाया गया। वह तिरुच्चिराप्पल्लि जा रही थी।
यह भी पढ़ें-भोपाल में दो दिवसीय ‘AI भारत @ MP’ कार्यशाला, डिजिटल गवर्नेंस और तकनीकी नवाचारों पर होगा मंथन
चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास न करें यात्री
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि भोपाल मंडल द्वारा स्टेशन परिसरों और चलती गाड़ियों में सुरक्षा व्यवस्था को लगातार मजबूत किया जा रहा है। इस घटना में शामिल आरपीएफ कर्मियों एवं ट्रेन मैनेजर की कार्यप्रणाली अत्यंत सराहनीय है और यह सभी स्टाफ के लिए प्रेरणास्रोत है। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों से पुनः अपील की जाती है कि चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास न करें, यह अत्यंत जोखिमपूर्ण हो सकता है।
विज्ञापन
Trending Videos
मैनेजर ने लगाया आपातकाली ब्रेक
उसी समय, ट्रेन मेनेजर रोमेश चौबे ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए तत्क्षण आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया, जिससे महिला की जान बचाना संभव हो सका। इसके बाद महिला को सुरक्षित रूप से कोच में चढ़ाया गया। वह तिरुच्चिराप्पल्लि जा रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें-भोपाल में दो दिवसीय ‘AI भारत @ MP’ कार्यशाला, डिजिटल गवर्नेंस और तकनीकी नवाचारों पर होगा मंथन
चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास न करें यात्री
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि भोपाल मंडल द्वारा स्टेशन परिसरों और चलती गाड़ियों में सुरक्षा व्यवस्था को लगातार मजबूत किया जा रहा है। इस घटना में शामिल आरपीएफ कर्मियों एवं ट्रेन मैनेजर की कार्यप्रणाली अत्यंत सराहनीय है और यह सभी स्टाफ के लिए प्रेरणास्रोत है। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों से पुनः अपील की जाती है कि चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास न करें, यह अत्यंत जोखिमपूर्ण हो सकता है।
Bhopal: भोपाल स्टेशन में टला बड़ा हादसा, चलती ट्रेन में चढ़ती महिला को गिरने से आरपीएफ जवान ने बचाया
Bhopal: A major accident was averted at Bhopal station, an RPF jawan saved a woman from falling while boarding a moving train