{"_id":"681cbf8044c775ba8c0f4393","slug":"bhopal-accident-two-bike-riders-returning-from-a-wedding-fell-into-a-ditch-both-died-on-the-spot-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal Accident: शादी से लौट रहे बाइक सवार दो युवक खंती में गिरे, मौके पर ही दोनों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal Accident: शादी से लौट रहे बाइक सवार दो युवक खंती में गिरे, मौके पर ही दोनों की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Thu, 08 May 2025 07:58 PM IST
विज्ञापन
सार
भोपाल के नजीराबाद में खंती में गिरने से दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई, जबकि गुनगा इलाके में टाटा मैजिक की टक्कर से एक युवक की मौत और दो घायल हो गए। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और वाहन चालक की तलाश जारी है।

सड़क दुर्घटना
- फोटो : Amar Ujala

Trending Videos
विस्तार
भोपाल के नजीराबाद इलाके में बीती रात बाइक सवार दो युवक सड़क किनारे खंती में जा गिरे। इस हादसे में एक युवक की घटनास्थल ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पीएम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी कृष्णा सिंह ठाकुर ने बताया कि गोलू कुशवाह पुत्र काशीराम कुशवाह (24) सुठालिया जिला राजगढ़ का रहने वाला था। बुधवार की रात वह अपने दोस्त घनश्याम कुशवाह पुत्र गोपाल कुशवाह (25) निवासी मधुसूदनगढ़ जिला गुना के साथ नजीराबाद स्थित ग्राम कढ़ैया कला एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचा था। कार्यक्रम अटैंड करने के बाद दोनों दोस्त गुना जाने के लिए बाइक लेकर निकले थे। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे वह खेरखेड़ी गांव के मोड़ पर पहुंचे, तभी उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खंती में जा गिरी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
ये भी पढ़ें- डॉ. अरुणा कुमार की जड़े मजबूत, प्रदेश भर के चिकित्सकों के विरोध के बाद भी नियुक्ति बरकरार, विरोध जारी
राहगीरों से मिली सूचना के बाद उन्हें इलाज के लिए बैरसिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद गोलू कुशवाह को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल घनश्याम का इलाज चल रहा था, लेकिन गुरुवार सुबह उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच के बाद ही हादसे के कारणों का पता चल पाएगा।
ये भी पढ़ें- भोपाल में पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा की मॉक ड्रिल, बीयूस्थित हेलीपैड से डमी मरीज को एयरलिफ्ट किया
मैजिक की टक्कर से हुई थी बाइक सवार युवक की मौत
भोपाल के गुनगा इलाके में टाटा मैजिक लोडिंग वाहन चालक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में टक्कर मारने वाले अज्ञात टाटा मैजिक वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस हादसे में घायल मृतक के पिता और एक अन्य व्यक्ति का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार बलवीर अहिरवार (32) ग्राम दिल्लौद थाना गुनगा में रहता है और मजदूरी करता है। बीती दो मई की शाम को वह अपने गांव के रामबाबू और उनके बेटे शुभम अहिरवार के साथ ग्राम दिल्लौद से हर्राखेड़ा की तरफ जा रहे थे। गाड़ी शुभम अहिरवार चला रहा था। तीनों लोग सहज वेयर हाउस के सामने पहुंचे, तभी सामने से आ रही टाटा मैजिक लोडिंग वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने शुभम अहिरवार को मृत घोषित कर दिया। घायल बलवीर और रामबाबू को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल टक्कर मारने वाले वाहन का नंबर नहीं मिल पाया है। पुलिस वाहन और चालक की तलाश कर रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
थाना प्रभारी कृष्णा सिंह ठाकुर ने बताया कि गोलू कुशवाह पुत्र काशीराम कुशवाह (24) सुठालिया जिला राजगढ़ का रहने वाला था। बुधवार की रात वह अपने दोस्त घनश्याम कुशवाह पुत्र गोपाल कुशवाह (25) निवासी मधुसूदनगढ़ जिला गुना के साथ नजीराबाद स्थित ग्राम कढ़ैया कला एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचा था। कार्यक्रम अटैंड करने के बाद दोनों दोस्त गुना जाने के लिए बाइक लेकर निकले थे। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे वह खेरखेड़ी गांव के मोड़ पर पहुंचे, तभी उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खंती में जा गिरी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- डॉ. अरुणा कुमार की जड़े मजबूत, प्रदेश भर के चिकित्सकों के विरोध के बाद भी नियुक्ति बरकरार, विरोध जारी
राहगीरों से मिली सूचना के बाद उन्हें इलाज के लिए बैरसिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद गोलू कुशवाह को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल घनश्याम का इलाज चल रहा था, लेकिन गुरुवार सुबह उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच के बाद ही हादसे के कारणों का पता चल पाएगा।
ये भी पढ़ें- भोपाल में पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा की मॉक ड्रिल, बीयूस्थित हेलीपैड से डमी मरीज को एयरलिफ्ट किया
मैजिक की टक्कर से हुई थी बाइक सवार युवक की मौत
भोपाल के गुनगा इलाके में टाटा मैजिक लोडिंग वाहन चालक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में टक्कर मारने वाले अज्ञात टाटा मैजिक वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस हादसे में घायल मृतक के पिता और एक अन्य व्यक्ति का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार बलवीर अहिरवार (32) ग्राम दिल्लौद थाना गुनगा में रहता है और मजदूरी करता है। बीती दो मई की शाम को वह अपने गांव के रामबाबू और उनके बेटे शुभम अहिरवार के साथ ग्राम दिल्लौद से हर्राखेड़ा की तरफ जा रहे थे। गाड़ी शुभम अहिरवार चला रहा था। तीनों लोग सहज वेयर हाउस के सामने पहुंचे, तभी सामने से आ रही टाटा मैजिक लोडिंग वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने शुभम अहिरवार को मृत घोषित कर दिया। घायल बलवीर और रामबाबू को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल टक्कर मारने वाले वाहन का नंबर नहीं मिल पाया है। पुलिस वाहन और चालक की तलाश कर रही है।