{"_id":"695ba014357f06bada0af7b1","slug":"bhopal-crime-a-liquor-store-salesman-sold-alcohol-worth-over-rs-2-25-lakh-and-pocketed-the-money-2026-01-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal Crime: शराब दुकान का सेल्समैन सवा दो लाख से ज्यादा की शराब बेचकर डकार गया रकम, गबन का केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal Crime: शराब दुकान का सेल्समैन सवा दो लाख से ज्यादा की शराब बेचकर डकार गया रकम, गबन का केस दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Mon, 05 Jan 2026 05:09 PM IST
विज्ञापन
सार
MP: भोपाल के शाहजहांनाबाद कलारी में गद्दीदार कर्मचारी ने चोरी-छिपे शराब बेचकर 2.31 लाख रुपये गबन किए। ऑडिट में बिक्री और आय में अंतर मिला। जिसके बाद मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने अमानत में खयानत का केस दर्ज कर जांच शुरू की।
अपराध
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भोपाल के शाहजहांनाबद इलाके की कलारी गद्दीदार के रूप में काम करने वाले कर्मचारी ने चोरी-छिपे 2 लाख 30 हजार रुपए की शराब बेच दी। हाल ही में जब बेची गई शराब और उससे हुई आय का मिलान किया गया तो मामले का खुलासा हो गया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि योगेश सिंह चौहान पिता माधव सिंह चौहान (51) एक शराब कंपनी के लिए बतौर मैनेजर काम करते हैं। उनकी फर्म की एक कलारी शाहजहांनाबाद इलाके में है। योगेश ने पिछले दिनों जब इस दुकान का ऑडिट करते हुए बेची गई शराब और उससे हुई आय का मिलान किया तो दोनों के बीच 2 लाख 31 हजार 500 रुपए का अंतर आया। उन्होंने अपने अपने स्तर पर जांच की।
पढ़ें: आंबेडकर पोस्टर विवाद: वकील अनिल मिश्रा के फरियादी दलित नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तनाव का माहौल
इस जांच में दुकान के गद्दीदार मयूर श्रीवास को गबन का आरोपी माना गया। तस्दीक में पता चला कि अक्टूबर महीने के बाद से करीब सवा दो महीने में मयूर ने उक्त राशि की शराब चोरी-छिपे बेच दी तथा उसका पैसा अपने पास रख लिया। मामले की शिकायत योगेश सिंह चौहान ने शाहजहांनाबाद थाने में की गई। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मयूर के खिलाफ गबन का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
पुलिस ने बताया कि योगेश सिंह चौहान पिता माधव सिंह चौहान (51) एक शराब कंपनी के लिए बतौर मैनेजर काम करते हैं। उनकी फर्म की एक कलारी शाहजहांनाबाद इलाके में है। योगेश ने पिछले दिनों जब इस दुकान का ऑडिट करते हुए बेची गई शराब और उससे हुई आय का मिलान किया तो दोनों के बीच 2 लाख 31 हजार 500 रुपए का अंतर आया। उन्होंने अपने अपने स्तर पर जांच की।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: आंबेडकर पोस्टर विवाद: वकील अनिल मिश्रा के फरियादी दलित नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तनाव का माहौल
इस जांच में दुकान के गद्दीदार मयूर श्रीवास को गबन का आरोपी माना गया। तस्दीक में पता चला कि अक्टूबर महीने के बाद से करीब सवा दो महीने में मयूर ने उक्त राशि की शराब चोरी-छिपे बेच दी तथा उसका पैसा अपने पास रख लिया। मामले की शिकायत योगेश सिंह चौहान ने शाहजहांनाबाद थाने में की गई। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मयूर के खिलाफ गबन का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कमेंट
कमेंट X