सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Bhopal News: Action against 70-year-old tribal settlement postponed; administrative action halted due to inter

Bhopal News: 70 साल पुरानी आदिवासी बस्ती पर कार्रवाई टली, सिंघार-पटवारी के हस्तक्षेप से प्रशासन बैकफुट पर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Mon, 29 Dec 2025 05:54 PM IST
सार

भोपाल के मानस भवन के पीछे स्थित 70 साल पुरानी आदिवासी झुग्गी बस्ती को हटाने की प्रशासनिक कार्रवाई कांग्रेस के विरोध के बाद फिलहाल टाल दी गई है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बिना पुनर्वास बेदखली को अन्यायपूर्ण बताया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बस्ती पहुंचे और कार्रवाई का कड़ा विरोध किया।

विज्ञापन
Bhopal News: Action against 70-year-old tribal settlement postponed; administrative action halted due to inter
बस्ती के बाहर तैनात पुलिस बल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भोपाल के पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित मानस भवन के पीछे वर्षों से रह रहे आदिवासी परिवारों को हटाने की प्रशासनिक कार्रवाई फिलहाल टल गई है। कांग्रेस के तीखे विरोध और राजनीतिक दबाव के बीच जिला प्रशासन को सोमवार की प्रस्तावित बेदखली कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी। यह कार्रवाई करीब 27 झुग्गी परिवारों को बिना पूर्ण पुनर्वास के हटाने को लेकर की जा रही थी। सोमवार सुबह झुग्गियों को हटाने की पूरी तैयारी कर ली गई थी, लेकिन रविवार को कांग्रेस के हस्तक्षेप के बाद प्रशासन को कदम पीछे खींचने पड़े। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध न होने के कारण कार्रवाई फिलहाल स्थगित की गई है। शहर वृत एसडीएम दीपक पांडे के मुताबिक, जल्द ही अगली तारीख तय की जाएगी।
Trending Videos


नेत प्रतिपक्ष ने सीएम को लिखा पत्र, कहा कि यह इंसानियत का सवाल
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मानस भवन के पास बसे जनजातीय और सामान्य परिवारों को न्याय दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि दशकों से बसे परिवारों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था के उजाड़ना अन्यायपूर्ण है। यह लड़ाई केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि न्याय और मानवीय संवेदनाओं से जुड़ी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन



पटवारी बस्ती पहुंचे, अफसरों को दी खुली चेतावनी
रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी खुद बस्ती में पहुंचे और वहां रह रहे लोगों से मुलाकात की। आदिवासी महिलाओं ने पटवारी को बताया कि वे करीब 60-70 वर्षों से यहीं रह रही हैं और कर्ज लेकर अपने छोटे-छोटे घर बनाए हैं। इसके बाद पटवारी ने मौके से ही एसडीएम और अपर कलेक्टर से फोन पर बातचीत करते हुए साफ कहा कि यदि एक भी ईंट हटाई गई तो कांग्रेस सड़क पर खड़ी मिलेगी।

27 परिवार, 200 से ज्यादा लोग, 70 साल पुराना बसेरा
मानस भवन के पीछे स्थित यह बस्ती लगभग 70 साल पुरानी है, जहां 27 से अधिक परिवार और 200 से ज्यादा लोग रहते हैं। प्रशासन का कहना है कि यह भूमि खसरा नंबर 1413/1 की वन भूमि है, जिस पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रस्तावित थी। यह साल की आखिरी बड़ी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई मानी जा रही थी।


यह भी पढ़ें-कुत्तों को मीट खिलाकर घर घुसे बदमाश, लाखों का सामान वाहन में लोडकर हुए फरार

शिफ्टिंग को लेकर असमंजस और विरोध
प्रशासन इन परिवारों को भौंरी, कलखेड़ा और मालीखेड़ी में बने आवासों में शिफ्ट करने की योजना बना रहा है। बताया जा रहा है कि यह आवास निशुल्क दिए जाएंगे और प्रति परिवार करीब दो लाख रुपए की लागत मानस भवन प्रबंधन द्वारा वहन की जाएगी। हालांकि रहवासी शिफ्टिंग को लेकर संतुष्ट नहीं हैं और अपने पुराने ठिकाने को छोड़ने का विरोध कर रहे हैं।


यह भी पढ़ें-मध्यप्रदेश में शीतलहर का कहर, रीवा सबसे ठंडा, पारा 3.2 डिग्री, कोहरे से यातायात प्रभावित

कांग्रेस का आरोप,कार्रवाई में पारदर्शिता नहीं
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पीसी शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस का आरोप है कि कार्रवाई को गोपनीय रखा गया और प्रभावित परिवारों से पर्याप्त संवाद नहीं किया गया। अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि प्रशासन पुनर्वास को लेकर क्या ठोस और न्यायसंगत फैसला लेता है या फिर राजनीतिक टकराव और तेज होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed