{"_id":"695a76bdd7d23f88e5038d43","slug":"bhopal-news-congress-protests-in-indore-over-deaths-caused-by-contaminated-water-party-members-ring-bells-ou-2026-01-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: इंदौर में दूषित पानी से मौत मामले में कांग्रेस का प्रदर्शन, विधायकों के घरों के बाहर बजाए घंटे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: इंदौर में दूषित पानी से मौत मामले में कांग्रेस का प्रदर्शन, विधायकों के घरों के बाहर बजाए घंटे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Sun, 04 Jan 2026 07:49 PM IST
विज्ञापन
सार
इंदौर में दूषित पानी से मौत के मामले को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा विधायकों और नेताओं के बंगलों के बाहर घंटा बजाकर प्रदर्शन किया और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की। भोपाल में विधायक भगवान दास सबनानी, रामेश्वर शर्मा और सांसद आलोक शर्मा के आवास के बाहर धरना दिया गया।
कांग्रेस का भोपाल सांसद के घर के बाहर प्रदर्शन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भोपाल। इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों के मामले को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने रविवार को सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने मंत्री, भाजपा विधायकों और पार्टी कार्यालयों के सामने घंटा बजाकर विरोध जताया और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।राजधानी भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा विधायक भगवान दास सबनानी और रामेश्वर शर्मा के बंगले के बाहर धरना दिया। हाथों में घंटे और गंदे पानी की बोतलें लेकर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने सरकार पर लापरवाही के आरोप लगाए।
पटवारी के ऐलान के बाद हुआ घेराव
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पहले ही 4 जनवरी को भाजपा विधायकों और 2023 के चुनाव प्रत्याशी रहे नेताओं के बंगलों के घेराव का ऐलान किया था। इसी के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजधानी समेत कई जिलों में प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़े-सोशल मीडिया पर आरोपों के मामले में घिरे सोमनाथ भारती, क्राइम ब्रांच ने प्रकरण दर्ज किया
अब तक कार्रवाई क्यों नहीं?
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि इंदौर हादसे के बाद भी दोषियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उनका कहना था कि साफ पानी की जिम्मेदारी सरकार की है, लेकिन जनता को गंदा पानी पीने को मजबूर किया जा रहा है।
यह भी पढ़े-भोपाल में शुरू होगा 7 रेलवे ट्रैक पार करने वाला देश का पहला ROB, मंत्री सारंग ने किया निरीक्षण
सांसद के बंगले के बाहर भी प्रदर्शन
भोपाल सांसद आलोक शर्मा के बंगले के बाहर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घंटा बजाकर विरोध जताया और प्रतीकात्मक रूप से गंदे पानी की बोतलें दिखाकर अपना आक्रोश जाहिर किया।कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
Trending Videos
पटवारी के ऐलान के बाद हुआ घेराव
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पहले ही 4 जनवरी को भाजपा विधायकों और 2023 के चुनाव प्रत्याशी रहे नेताओं के बंगलों के घेराव का ऐलान किया था। इसी के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजधानी समेत कई जिलों में प्रदर्शन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़े-सोशल मीडिया पर आरोपों के मामले में घिरे सोमनाथ भारती, क्राइम ब्रांच ने प्रकरण दर्ज किया
अब तक कार्रवाई क्यों नहीं?
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि इंदौर हादसे के बाद भी दोषियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उनका कहना था कि साफ पानी की जिम्मेदारी सरकार की है, लेकिन जनता को गंदा पानी पीने को मजबूर किया जा रहा है।
यह भी पढ़े-भोपाल में शुरू होगा 7 रेलवे ट्रैक पार करने वाला देश का पहला ROB, मंत्री सारंग ने किया निरीक्षण
सांसद के बंगले के बाहर भी प्रदर्शन
भोपाल सांसद आलोक शर्मा के बंगले के बाहर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घंटा बजाकर विरोध जताया और प्रतीकात्मक रूप से गंदे पानी की बोतलें दिखाकर अपना आक्रोश जाहिर किया।कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

कमेंट
कमेंट X