{"_id":"68a5adf537827e6b7509fa37","slug":"bhopal-protests-continue-in-congress-monu-saxena-wrote-a-letter-to-rahul-gandhi-in-blood-in-bhopal-threaten-2025-08-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal: कांग्रेस में विरोध जारी,भोपाल में मोनू सक्सेना ने राहुल गांधी को खून से लिखा पत्र,आत्मदाह की दी धमकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal: कांग्रेस में विरोध जारी,भोपाल में मोनू सक्सेना ने राहुल गांधी को खून से लिखा पत्र,आत्मदाह की दी धमकी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Wed, 20 Aug 2025 04:47 PM IST
विज्ञापन
सार
भोपाल कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष मोनू सक्सेना ने बुधवार को बिट्टन मार्केट चौराहे पर राजीव गांधी की प्रतिमा के सामने खून से पत्र लिखकर राहुल गांधी से न्याय की मांग की है। मोनू सक्सेना ने ऐलान किया कि वे दिल्ली जाकर राहुल गांधी के सामने आत्मदाह की कोशिश करेंगे।

खून से पत्र लिखते मोनू सक्सेना
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश कांग्रेस जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है। भोपाल कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष मोनू सक्सेना ने बुधवार को बिट्टन मार्केट चौराहे पर राजीव गांधी की प्रतिमा के सामने खून से पत्र लिखकर राहुल गांधी से न्याय की मांग की। साथ ही मोनू सक्सेना ने ऐलान किया कि वे दिल्ली जाकर राहुल गांधी के सामने आत्मदाह की कोशिश करेंगे।
कांग्रेस नेतृत्व पर लगाए गंभीर आरोप
सक्सेना ने कांग्रेस नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए। प्रदर्शन के दौरान मोनू सक्सेना ने कहा कि भोपाल के नए जिला अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना को लेन-देन के जरिए पद दिया गया है। उनका यह भी आरोप है कि प्रवीण सक्सेना के भाजपा नेताओं से भी संबंध हैं। उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से कांग्रेस संगठन के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन उनकी आवाज को दबाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ नेता राहुल गांधी को अंधेरे में रखकर व्यापमं घोटाले के आरोपियों को संगठन में पद दे रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान मोनू सक्सेना के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की और आंदोलन को आगे भी जारी रखने की चेतावनी दी।
यह भी पढ़ें-ट्रेन से लापता अर्चना नेपाल बॉर्डर पर मिली, 13 दिन तक कहां थी, ग्वालियर आरक्षक कनेक्शन क्या?
डेढ़ करोड़ की डिफेंडर कार गिफ्ट करने का आरोप
भोपाल जिला कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में प्रवीण सक्सेना की नियुक्ति के बाद, मोनू सक्सेना पहले भी सार्वजनिक रूप से विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि यह पद पाने के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की कीमत वाली डिफेंडर कार गिफ्ट की गई थी। मोनू का दावा है कि वे जल्द ही इस मामले में सबूतों के साथ खुलासा करेंगे।
यह भी पढ़ें-34 हजार से अधिक महिलाओं ने कराया पंजीयन, लक्ष्य से ज्यादा मिला उत्साह

Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
कांग्रेस नेतृत्व पर लगाए गंभीर आरोप
सक्सेना ने कांग्रेस नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए। प्रदर्शन के दौरान मोनू सक्सेना ने कहा कि भोपाल के नए जिला अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना को लेन-देन के जरिए पद दिया गया है। उनका यह भी आरोप है कि प्रवीण सक्सेना के भाजपा नेताओं से भी संबंध हैं। उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से कांग्रेस संगठन के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन उनकी आवाज को दबाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ नेता राहुल गांधी को अंधेरे में रखकर व्यापमं घोटाले के आरोपियों को संगठन में पद दे रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान मोनू सक्सेना के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की और आंदोलन को आगे भी जारी रखने की चेतावनी दी।
यह भी पढ़ें-ट्रेन से लापता अर्चना नेपाल बॉर्डर पर मिली, 13 दिन तक कहां थी, ग्वालियर आरक्षक कनेक्शन क्या?
डेढ़ करोड़ की डिफेंडर कार गिफ्ट करने का आरोप
भोपाल जिला कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में प्रवीण सक्सेना की नियुक्ति के बाद, मोनू सक्सेना पहले भी सार्वजनिक रूप से विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि यह पद पाने के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की कीमत वाली डिफेंडर कार गिफ्ट की गई थी। मोनू का दावा है कि वे जल्द ही इस मामले में सबूतों के साथ खुलासा करेंगे।
यह भी पढ़ें-34 हजार से अधिक महिलाओं ने कराया पंजीयन, लक्ष्य से ज्यादा मिला उत्साह