{"_id":"695baaff302e623a1c0092fc","slug":"bhopal-the-issue-of-moldy-medicines-at-jp-hospital-escalates-youth-congress-stages-protest-raising-question-2026-01-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal: जेपी अस्पताल में फफूंद लगी दवाओं का मामला गरमाया, यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal: जेपी अस्पताल में फफूंद लगी दवाओं का मामला गरमाया, यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Mon, 05 Jan 2026 05:45 PM IST
विज्ञापन
सार
भोपाल के जेपी अस्पताल में मरीजों को फफूंद लगी दवाइयां दिए जाने के आरोपों को लेकर यूथ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीएमओ के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
जेपी अस्पताल में प्रदर्शन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी के जयप्रकाश चिकित्सालय (जेपी अस्पताल) में मरीजों को फफूंद लगी दवाइयां दिए जाने के आरोपों ने तूल पकड़ लिया है। सोमवार को इस मामले को लेकर यूथ कांग्रेस ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और जिम्मेदार अधिकारियों पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए।प्रदर्शन के दौरान यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव धनंजी गिरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अस्पताल परिसर में नारेबाजी की। सीएमओ की गैरमौजूदगी में उनके प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रतीकात्मक रूप से कांच का आईना दिखाकर स्वास्थ्य व्यवस्था की वास्तविक स्थिति उजागर करने का संदेश दिया और फफूंद लगी दवा को साक्ष्य के तौर पर प्रस्तुत किया।
मरीजों की जान से खिलवाड़
धनंजी गिरी ने कहा कि जेपी अस्पताल में इस तरह की दवाइयों का मरीजों तक पहुंचना बेहद गंभीर मामला है। उनका कहना था कि अगर फफूंद लगी दवा मरीज को दी जाती, तो उसकी जान पर खतरा बन सकता था। उन्होंने सीएमओ की अनुपस्थिति पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जिम्मेदार अधिकारी जवाबदेही से बच रहे हैं। साथ ही चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो यूथ कांग्रेस आंदोलन को और तेज करेगी।
यह भी पढ़ें-धोती-कुर्ते में उतरे क्रिकेटर, संस्कृत में गूंजा कमेंट्री बॉक्स, भोपाल में शुरू हुई अनोखी मैच शृंखला
स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल
एनएसयूआई नेता अमन पठान ने आरोप लगाया कि सरकारी अस्पताल, जो आम और गरीब मरीजों की आखिरी उम्मीद होते हैं, वहां इस तरह की लापरवाही पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था की विफलता को उजागर करती है। उन्होंने कहा कि इलाज के नाम पर मरीजों को जोखिम में डाला जा रहा है और इस मुद्दे पर संगठन चुप नहीं रहेगा।
यह भी पढ़ें-शराब दुकान का सेल्समैन सवा दो लाख से ज्यादा की शराब बेचकर डकार गया रकम, गबन का केस दर्ज
भ्रष्टाचार के आरोप
यूथ कांग्रेस नेता मयंक सिंह ने इसे महज लापरवाही नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार का नतीजा बताया। उन्होंने चेताया कि यदि समय रहते जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो भविष्य में इससे भी गंभीर घटनाएँ हो सकती हैं। प्रदर्शन के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस राहुल गिरी, अभय सोलंकी, प्रियंक सैकवार, अनिकेत द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
Trending Videos
मरीजों की जान से खिलवाड़
धनंजी गिरी ने कहा कि जेपी अस्पताल में इस तरह की दवाइयों का मरीजों तक पहुंचना बेहद गंभीर मामला है। उनका कहना था कि अगर फफूंद लगी दवा मरीज को दी जाती, तो उसकी जान पर खतरा बन सकता था। उन्होंने सीएमओ की अनुपस्थिति पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जिम्मेदार अधिकारी जवाबदेही से बच रहे हैं। साथ ही चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो यूथ कांग्रेस आंदोलन को और तेज करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें-धोती-कुर्ते में उतरे क्रिकेटर, संस्कृत में गूंजा कमेंट्री बॉक्स, भोपाल में शुरू हुई अनोखी मैच शृंखला
स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल
एनएसयूआई नेता अमन पठान ने आरोप लगाया कि सरकारी अस्पताल, जो आम और गरीब मरीजों की आखिरी उम्मीद होते हैं, वहां इस तरह की लापरवाही पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था की विफलता को उजागर करती है। उन्होंने कहा कि इलाज के नाम पर मरीजों को जोखिम में डाला जा रहा है और इस मुद्दे पर संगठन चुप नहीं रहेगा।
यह भी पढ़ें-शराब दुकान का सेल्समैन सवा दो लाख से ज्यादा की शराब बेचकर डकार गया रकम, गबन का केस दर्ज
भ्रष्टाचार के आरोप
यूथ कांग्रेस नेता मयंक सिंह ने इसे महज लापरवाही नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार का नतीजा बताया। उन्होंने चेताया कि यदि समय रहते जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो भविष्य में इससे भी गंभीर घटनाएँ हो सकती हैं। प्रदर्शन के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस राहुल गिरी, अभय सोलंकी, प्रियंक सैकवार, अनिकेत द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

कमेंट
कमेंट X