{"_id":"69553b534e07a6dafc0d4c09","slug":"indore-contaminated-water-incident-congress-forms-inquiry-committee-leader-of-the-opposition-singhar-demands-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"इंदौर दूषित पानी कांड: कांग्रेस ने बनाई जांच समिति, नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने CM से की सख्त कार्रवाई की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
इंदौर दूषित पानी कांड: कांग्रेस ने बनाई जांच समिति, नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने CM से की सख्त कार्रवाई की मांग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Wed, 31 Dec 2025 08:34 PM IST
विज्ञापन
सार
इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से 8 लोगों की मौत और सैकड़ों के बीमार होने पर कांग्रेस ने जांच समिति बनाई है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इसे प्रशासनिक लापरवाही बताया और उच्चस्तरीय जांच, दोषियों पर कार्रवाई व पीड़ितों को मुआवजे की मांग की।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से 8 लोगों की मौत और सैकड़ों लोगों के बीमार होने की घटना को लेकर प्रदेश की राजनीति तेज हो गई है। एक ओर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति गठित की है, वहीं दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इसे प्रशासनिक लापरवाही बताते हुए उच्चस्तरीय जांच, दोषियों पर कार्रवाई और पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की है।
पीसीसी चीफ ने बनाई जांच कमेटी
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने 31 दिसंबर 2025 को जारी पत्र में कहा कि देश के सबसे साफ शहर कहे जाने वाले इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतें सरकार की गंभीर विफलता को उजागर करती हैं। इस घटना की जांच के लिए गठित समिति में पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, विधायक भंवर सिंह शेखावत (बदनावर-इंदौर), विधायक महेश परमार (तराना-उज्जैन) और विधायक प्रताप ग्रेवाल (सरदारपुर-धार) को शामिल किया गया है। समिति को निर्देश दिए गए हैं कि वह इंदौर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करे और 5 जनवरी 2026 तक अपनी रिपोर्ट पार्टी कार्यालय को सौंपे।
यह भी पढ़ें-नए साल से बदलेगा रेल सफर का टाइमटेबल, भोपाल मंडल की 26 ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव
प्राकृतिक आपदा नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही
इधर, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र और जारी बयान में कहा कि भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी की सप्लाई से हजारों लोग बीमार हुए हैं और 8 नागरिकों की जान जा चुकी है। उन्होंने कहा कि यह कोई प्राकृतिक आपदा नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही और सरकार की घोर विफलता का नतीजा है।
यह भी पढ़ें-MP में बर्फ जैसी ठिठुरन,पूर्वी इलाकों में पारा 1.7 डिग्री तक लुढ़का,कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें
नए साल की खुशियों को मातम में बदल दिया
उमंग सिंघार ने तंज कसते हुए कहा कि साल के अंतिम दिन भाजपा सरकार ने नए साल की खुशियों को मातम में बदल दिया। उन्होंने हाल ही में पेश किए गए 2047 के विजन डॉक्यूमेंट पर सवाल उठाते हुए कहा कि गुलाबी भविष्य के दावों के बीच इंदौर जैसी घटना सरकार की हकीकत को उजागर करती है। नेता प्रतिपक्ष ने मांग की कि पूरे मामले की तत्काल उच्चस्तरीय जांच हो, दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब जनता की सेहत के साथ किसी भी तरह का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा।
Trending Videos
पीसीसी चीफ ने बनाई जांच कमेटी
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने 31 दिसंबर 2025 को जारी पत्र में कहा कि देश के सबसे साफ शहर कहे जाने वाले इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतें सरकार की गंभीर विफलता को उजागर करती हैं। इस घटना की जांच के लिए गठित समिति में पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, विधायक भंवर सिंह शेखावत (बदनावर-इंदौर), विधायक महेश परमार (तराना-उज्जैन) और विधायक प्रताप ग्रेवाल (सरदारपुर-धार) को शामिल किया गया है। समिति को निर्देश दिए गए हैं कि वह इंदौर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करे और 5 जनवरी 2026 तक अपनी रिपोर्ट पार्टी कार्यालय को सौंपे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें-नए साल से बदलेगा रेल सफर का टाइमटेबल, भोपाल मंडल की 26 ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव
प्राकृतिक आपदा नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही
इधर, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र और जारी बयान में कहा कि भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी की सप्लाई से हजारों लोग बीमार हुए हैं और 8 नागरिकों की जान जा चुकी है। उन्होंने कहा कि यह कोई प्राकृतिक आपदा नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही और सरकार की घोर विफलता का नतीजा है।
यह भी पढ़ें-MP में बर्फ जैसी ठिठुरन,पूर्वी इलाकों में पारा 1.7 डिग्री तक लुढ़का,कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें
नए साल की खुशियों को मातम में बदल दिया
उमंग सिंघार ने तंज कसते हुए कहा कि साल के अंतिम दिन भाजपा सरकार ने नए साल की खुशियों को मातम में बदल दिया। उन्होंने हाल ही में पेश किए गए 2047 के विजन डॉक्यूमेंट पर सवाल उठाते हुए कहा कि गुलाबी भविष्य के दावों के बीच इंदौर जैसी घटना सरकार की हकीकत को उजागर करती है। नेता प्रतिपक्ष ने मांग की कि पूरे मामले की तत्काल उच्चस्तरीय जांच हो, दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब जनता की सेहत के साथ किसी भी तरह का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा।

कमेंट
कमेंट X