{"_id":"695a8886b6686721570b0bb1","slug":"madhya-pradesh-s-national-highways-to-get-a-boost-review-meeting-chaired-by-gadkari-in-delhi-on-january-5th-2026-01-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"एमपी के राष्ट्रीय राजमार्गों को मिलेगी रफ्तार: 5 जनवरी को दिल्ली में गडकरी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एमपी के राष्ट्रीय राजमार्गों को मिलेगी रफ्तार: 5 जनवरी को दिल्ली में गडकरी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Sun, 04 Jan 2026 09:04 PM IST
विज्ञापन
सार
मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों के विस्तार और बेहतर बनाने के लिए 5 जनवरी को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक होगी। इसमें प्रदेश की 61 परियोजनाओं की स्थिति और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की जाएगी।
दिल्ली में समीक्षा बैठक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों के विस्तार और मजबूती को तेज करने के लिए 5 जनवरी को नई दिल्ली में अहम बैठक होने जा रही है। यह बैठक केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में आयोजित होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि बैठक में मध्यप्रदेश में चल रही और प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बैठक दिल्ली के भारत मंडपम परिसर में शाम 5 बजे होगी। इसमें केंद्र और राज्य सरकार के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होगा, जिससे प्रदेश को मजबूत, सुरक्षित और आधुनिक सड़क नेटवर्क मिलेगा। इससे आम लोगों को बेहतर यातायात सुविधाएं मिलेंगी और विकास को नई गति मिलेगी।
ये भी पढ़ें- Indore News: भागीरथपुरा के मुद्दे पर बड़े आंदोलन की तैयारी में कांग्रेस, 11 जनवरी को आ सकते हैं राहुल गांधी
पर्यावरण स्वीकृति से अटके प्रोजेक्ट पर होगी चर्चा
बैठक में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से जुड़े अधिकारी शामिल होंगे। समीक्षा बैठक में खासतौर पर उन परियोजनाओं पर चर्चा होगी, जो भूमि अधिग्रहण, पर्यावरण या वन स्वीकृति जैसे कारणों से अटकी हुई हैं। इन समस्याओं का समयबद्ध समाधान निकालकर निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करने पर जोर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- MP: इंदौर में अचानक बड़ी बैठक, मंत्री विजयवर्गीय ने सभी विधायकों व अधिकारियों से की चर्चा; किसने बढ़ाई टेंशन?
61 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं पर चल रहा काम
फिलहाल मध्यप्रदेश में एनएचएआई के तहत 33 और लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 28 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं चल रही हैं। इस तरह प्रदेश में कुल 61 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं निर्माण या क्रियान्वयन की स्थिति में हैं। बैठक में वर्ष 2025-26 की वार्षिक योजना के तहत प्रस्तावित और जारी परियोजनाओं की भी समीक्षा की जाएगी। इसका उद्देश्य परियोजनाओं की गुणवत्ता बनाए रखते हुए समय पर पूरा करना और बेहतर निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित करना है।
ये भी पढ़ें- Indore News: कांग्रेस ने सीएम मोहन यादव और मंत्री विजयवर्गीय के इस्तीफे की मांग की, 11 से घर-घर जागरण करेंगे
एमपी में राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई 9,300 किमी
मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई 9,300 किलोमीटर से अधिक है। ये सड़कें राज्य की आर्थिक प्रगति, उद्योग, पर्यटन और सुरक्षित यातायात के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। बैठक में भविष्य की सड़क विकास योजनाओं पर भी विचार किया जाएगा, ताकि प्रदेश में सड़क कनेक्टिविटी को और मजबूत और आधुनिक बनाया जा सके।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- Indore News: भागीरथपुरा के मुद्दे पर बड़े आंदोलन की तैयारी में कांग्रेस, 11 जनवरी को आ सकते हैं राहुल गांधी
विज्ञापन
विज्ञापन
पर्यावरण स्वीकृति से अटके प्रोजेक्ट पर होगी चर्चा
बैठक में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से जुड़े अधिकारी शामिल होंगे। समीक्षा बैठक में खासतौर पर उन परियोजनाओं पर चर्चा होगी, जो भूमि अधिग्रहण, पर्यावरण या वन स्वीकृति जैसे कारणों से अटकी हुई हैं। इन समस्याओं का समयबद्ध समाधान निकालकर निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करने पर जोर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- MP: इंदौर में अचानक बड़ी बैठक, मंत्री विजयवर्गीय ने सभी विधायकों व अधिकारियों से की चर्चा; किसने बढ़ाई टेंशन?
61 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं पर चल रहा काम
फिलहाल मध्यप्रदेश में एनएचएआई के तहत 33 और लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 28 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं चल रही हैं। इस तरह प्रदेश में कुल 61 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं निर्माण या क्रियान्वयन की स्थिति में हैं। बैठक में वर्ष 2025-26 की वार्षिक योजना के तहत प्रस्तावित और जारी परियोजनाओं की भी समीक्षा की जाएगी। इसका उद्देश्य परियोजनाओं की गुणवत्ता बनाए रखते हुए समय पर पूरा करना और बेहतर निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित करना है।
ये भी पढ़ें- Indore News: कांग्रेस ने सीएम मोहन यादव और मंत्री विजयवर्गीय के इस्तीफे की मांग की, 11 से घर-घर जागरण करेंगे
एमपी में राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई 9,300 किमी
मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई 9,300 किलोमीटर से अधिक है। ये सड़कें राज्य की आर्थिक प्रगति, उद्योग, पर्यटन और सुरक्षित यातायात के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। बैठक में भविष्य की सड़क विकास योजनाओं पर भी विचार किया जाएगा, ताकि प्रदेश में सड़क कनेक्टिविटी को और मजबूत और आधुनिक बनाया जा सके।

कमेंट
कमेंट X