{"_id":"67a5be08fac28bcecb0aa2dc","slug":"mp-meritorious-students-will-get-electric-or-petrol-scooty-as-per-their-selection-cm-said-they-will-also-g-2025-02-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP: मेधावी विद्यार्थियों को चयन अनुसार इलेक्ट्रिक या पेट्रोल स्कूटी मिलेगी, सीएम ने कहा- लैपटॉप भी जल्द देंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP: मेधावी विद्यार्थियों को चयन अनुसार इलेक्ट्रिक या पेट्रोल स्कूटी मिलेगी, सीएम ने कहा- लैपटॉप भी जल्द देंगे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Fri, 07 Feb 2025 01:32 PM IST
विज्ञापन
सार
मध्य प्रदेश में टॉपर को स्कूटी देने के मामले में सियासत तेज हो गई है मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश के मेद्यावी विद्यार्थियों को इलेक्ट्रिक या पेट्रोल उनके चयन के अनुसार स्कूटी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि लैपटॉप भी सभी पात्र विद्यार्थियों को जल्द मिलेगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
मध्य प्रदेश में टॉपर को स्कूटी देने पर सियासत तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बयान पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को हमारी सरकार की तरफ से दी जाने वाली स्कूटी उनकी पसंद के अनुसार इलेक्ट्रिक या पेट्रोल दी जाएगी। कुछ लोगों द्वारा टेंडर का भ्रम फैलाया जा रहा था जो पूर्णतः गलत है। हमारी सरकार लैपटॉप के पात्र विद्यार्थियों को भी शीघ्र ही लैपटॉप देगी। बता दें नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा था कि प्रदेश के सिर्फ कुछ बच्चों को स्कूटी दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में सरकारी स्कूलों के 12वीं कक्षा के टॉपर 7900 विद्यार्थियों को निशुल्क स्कूटी देने की शुरुआत की थी। इसमें कुछ बच्चों को ही स्कूटी दी गई थी। इसके बाद विपक्ष ने बाकी बच्चों को स्कूटी नहीं देने को लेकर सवाल उठाए थे। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने जवाब दिया है।
बता दें प्रदेश सरकार ने 2023 में स्कूलों में टॉपर विद्यार्थियों को स्कूटी देने का एलान किया था, लेकिन सरकार की तरफ से स्कूटी देने में देरी की जा रही थी। अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सरकार की घोषणा के अनुसार सभी पात्र विद्यार्थियों को स्कूटी देने की शुरुआत कर दी है। वहीं, 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉप की राशि भी अब तक नहीं मिल पाई है। प्रदेश के सरकारी स्कूली में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 90 हजार के आसपास पहुंच गई है। मुख्यमंत्री ने लैपटॉप की राशि भी छात्र-छात्राओं को जल्द देने की बात कही है।
कोई भ्रम नहीं फैला रहा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की प्रतिक्रिया पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई भ्रम नहीं फैलाया जा रहा है। बजट में मेधावी बच्चों को स्कूटी और लैपटॉप देने का कोई प्रावधान नहीं था। जब विपक्ष के तौर पर हमने मेधावी बच्चों को स्कूटी देने का प्रतीकात्मक कदम उठाया, तब जाकर सरकार की नींद खुली। विपक्ष में रहते हुए हम तो यह चाहते हैं कि सरकार अपने किए गए वादों को मेधावी बच्चों के प्रति पूरा करे।
विज्ञापन
Trending Videos
प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को हमारी सरकार की तरफ से दी जाने वाली स्कूटी उनकी पसंद के अनुसार इलेक्ट्रिक या पेट्रोल दी जाएगी...
विज्ञापनविज्ञापन
कुछ लोगों द्वारा टेंडर का भ्रम फैलाया जा रहा था जो पूर्णतः गलत है। हमारी सरकार लैपटॉप के पात्र विद्यार्थियों को भी शीघ्र ही लैपटॉप देगी। pic.twitter.com/rUBsNG6b2c — Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 7, 2025
बता दें प्रदेश सरकार ने 2023 में स्कूलों में टॉपर विद्यार्थियों को स्कूटी देने का एलान किया था, लेकिन सरकार की तरफ से स्कूटी देने में देरी की जा रही थी। अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सरकार की घोषणा के अनुसार सभी पात्र विद्यार्थियों को स्कूटी देने की शुरुआत कर दी है। वहीं, 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉप की राशि भी अब तक नहीं मिल पाई है। प्रदेश के सरकारी स्कूली में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 90 हजार के आसपास पहुंच गई है। मुख्यमंत्री ने लैपटॉप की राशि भी छात्र-छात्राओं को जल्द देने की बात कही है।
कोई भ्रम नहीं फैला रहा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की प्रतिक्रिया पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई भ्रम नहीं फैलाया जा रहा है। बजट में मेधावी बच्चों को स्कूटी और लैपटॉप देने का कोई प्रावधान नहीं था। जब विपक्ष के तौर पर हमने मेधावी बच्चों को स्कूटी देने का प्रतीकात्मक कदम उठाया, तब जाकर सरकार की नींद खुली। विपक्ष में रहते हुए हम तो यह चाहते हैं कि सरकार अपने किए गए वादों को मेधावी बच्चों के प्रति पूरा करे।