सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP: Mock drill of PM Shri Air Ambulance Service in Bhopal, dummy patient airlifted from BU helipad

MP: भोपाल में पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा की मॉक ड्रिल, बीयूस्थित हेलीपैड से डमी मरीज को एयरलिफ्ट किया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Thu, 08 May 2025 07:31 PM IST
विज्ञापन
सार

सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि एम्स से बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय की दूरी लगभग 3 किलोमीटर है, जिसे ग्रीन कॉरिडोर बनाकर 3 से 4 मिनट में पूरा किया जा सकता है। इस मॉक ड्रिल के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया कि आपातकालीन स्थितियों में मरीजों को न्यूनतम समय में उपचार के लिए एयरलिफ्ट किया जा सके।

MP: Mock drill of PM Shri Air Ambulance Service in Bhopal, dummy patient airlifted from BU helipad
पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

मध्यप्रदेश सरकार की 'पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा' को और अधिक कुशल बनाने के लिए राजधानी भोपाल में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास में डमी मरीज को बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय स्थित हेलीपैड से एयरलिफ्ट किया गया, जिससे आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं की तत्परता और प्रभावशीलता का मूल्यांकन किया गया।
Trending Videos

इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि आपातकालीन परिस्थितियों में मरीजों को शीघ्र और सुरक्षित रूप से उच्च स्तरीय चिकित्सा केंद्रों तक पहुंचाया जा सके। विशेष रूप से, बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय का हेलीपैड अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भोपाल के निकट स्थित है, जिससे मरीजों को त्वरित उपचार प्रदान किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि एम्स से बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय की दूरी लगभग 3 किलोमीटर है, जिसे ग्रीन कॉरिडोर बनाकर 3 से 4 मिनट में पूरा किया जा सकता है। इस मॉक ड्रिल के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया कि आपातकालीन स्थितियों में मरीजों को न्यूनतम समय में उपचार के लिए एयरलिफ्ट किया जा सके। 'पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा' प्रदेश के दूरस्थ अंचलों से भी मरीजों को उच्च चिकित्सा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए कार्यरत है। यह सेवा सड़क दुर्घटनाओं, औद्योगिक हादसों, प्राकृतिक आपदाओं और गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए मरीजों को एयरलिफ्ट करती है। इस सेवा के माध्यम से प्रदेशवासियों को त्वरित और प्रभावी चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। यह मॉक ड्रिल प्रदेश में आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं की तत्परता और प्रभावशीलता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो नागरिकों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed