सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: Alignment of road to farmhouse changed, three engineers suspended, GP Mehra terminated from MPWLC

MP News:काली कमाई के कुबेर जीपी मेहरा की सेवा समाप्त, फॉर्महाउस तक सड़क पहुंचाने वाले तीन इंजीनियर सस्पेंड

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Fri, 17 Oct 2025 01:28 PM IST
विज्ञापन
सार

नर्मदापुरम में सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर जीपी मेहरा के फॉर्महाउस तक सड़क पहुंचाने के लिए अलाइनमेंट बदलने के मामले में लोक निर्माण विभाग ने तीन इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद एमपी वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन ने मेहरा की सेवा समाप्त कर दी है।

MP News: Alignment of road to farmhouse changed, three engineers suspended, GP Mehra terminated from MPWLC
लोकनिर्माण विभाग के अफसरों ने मेहरा के फार्म हाउस तक सड़क पहुंचाई - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लोक निर्माण विभाग के सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर जीपी मेहरा के नर्मदापुरम स्थित निजी फॉर्म हाउस तक सड़क बनाने के लिए इंजीनियरों ने अलाइनमेंट बदल दिया था। इस मामले में तीन इंजीनियर को सस्पेंड किया गया है। वहीं, लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन (MPWLC) से जीपी मेहरा की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। साथ ही सड़क, साइनज के टेंडर को निरस्त कर नए सिरे से जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 
Trending Videos


लोकायुक्त के छापे के बाद करोड़ों की अवैध कमाई करने वाले लोक निर्माण विभाग के सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर जीपी मेहरा के मामले में नए नए खुलासे हो रहे हैं। अब सामने आया है कि मेहरा का प्रभाव ऐसा था कि विभाग के इंजीनियरों ने भी उनको खूब फायदा पहुंचाया। नर्मदापुरम के सोहागपुर के सैनी गांव में मेहरा के फार्म हाउस तक सड़क पहुंचाने के लिए इंजीनियरों ने तय अलाइनमेंट ही बदल दिया। इसमें मेहरा के कस्तूरी कृषि फार्म तक साढ़े तीन सौ मीटर हिस्सा बनाया गया। अब लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने इस मामले में तीन इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया है। इसमें नर्मदापुरम के तत्कालीन प्रभरी एक्जीक्यूटिव इंजीनियर संजय रायकवार, तत्कालीन सब इंजीनियर आरपी शर्मा और तत्कालीन प्रभारी एसडीओ राजीव कुमार पाठक हैं। लोक निर्माण विभाग की जांच में सामने आया कि एनडीबी योजना के तहत हरचंद से गजनई तक बन रही सवा किमी लंबी सड़क में मेहरा को फायदा पहुंचाने के लिए साढ़े तीन मीटर का हिस्सा बनाया गया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें-  Indore News: BJP कार्यकर्ता को हॉकी-डंडों से पीटकर मार डाला, 13 दिन बाद भी आरोपी को नहीं पकड़ पाई पुलिस

एमपीडब्ल्यूएलसी से मेहरा की सेवा समाप्त 
लोक निर्माण विभाग से सेवानिवृत्त होने के बाद जीपी मेहरा संविदा पर मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन (MPWLC) में चीफ इंजीनियर बने। यहां पर ज्वाइंन करने के साथ ही उन्होंने फर्जीवाड़ा करना शुरू कर दिया, टेंडर में मनमानी की शिकायत सीएस से लेकर विभाग के वरिष्ठ कार्यालय को की गई है। अब लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद उनकी संविदा  सेवा को  समाप्त कर दिया गया। 

ये भी पढ़ें- MP News: आदि कर्मयोगी अभियान के उत्कृष्ट क्रियान्वयन में एमपी को राष्ट्रीय सम्मान, राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित

सड़क, साइनेज का टेंडर भी निरस्त 
मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन (MPWLC)  में जीपी मेहरा ने सड़क और साइनेज का टेंडर निकाला था। 10 करोड़ के काम के लिए होने वाले रेट कॉन्ट्रेक्ट में मेहरा ने चेहतों को काम देने के लिए नियम अपने अनुसार गढ़ दिए। इस मामले में अमर उजाला ने 20 सितंबर 2025 को   "MP News: MPWLC का फर्जीवाड़ा, करोड़ों का टेंडर चहेते को देने बदल दिए नियम, जानें अधिकारी कैसे कर रहे घपला" शीर्षक से खबर  प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इस टेंडर में पीडब्ल्यूडी में रजिस्ट्रर फर्म ही योग्य थी, लेकिन मेहरा ने पीडब्ल्यूडी में रजिस्ट्रेशन का आवेदन देने वाली फॉर्मों को भी क्वालिफाई कर दिया। इसके बाद 9 अक्टूबर 2025 को लोकायुक्त ने जीपी मेहरा के ठिकानो पर आय से अधिक संपत्ति मामले में छापा मारा। अब कॉर्पोरेशन ने टेंडर को निरस्त कर नए सिरे से टेंडर निकालने की तैयारी शुरू कर दी हैं। 

ये भी पढ़ें-MPWLC का फर्जीवाड़ा, करोड़ों का टेंडर चहेते को देने बदल दिए नियम, जानें अधिकारी कैसे कर रहे घपला

मेहरा की सेवा समाप्त कर दी है 
मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन (MPWLC) के एमडी अनुराग वर्मा ने कहा कि जीपी मेहरा की सेवा गुरुवार को समाप्त कर दी गई है। उनके समय सड़क और साइनेज के निकाले टेंडर को भी निरस्त कर दिया है। नए सिरे से टेंडर जारी करने की तैयारी शुरू कर दी गई हैं। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed