सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: Anand Utsav (Festival of Joy) to be held in Madhya Pradesh from January 14, spreading waves of happin

MP News: मध्यप्रदेश में 14 जनवरी से आनंद उत्सव, 10 हजार स्थानों पर खुशियों और सहभागिता की लहर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Mon, 05 Jan 2026 08:39 PM IST
विज्ञापन
सार

मध्यप्रदेश में 14 जनवरी से प्रदेशव्यापी आनंद उत्सव शुरू होगा, जो गांव-शहर में 10 हजार स्थानों पर खुशियों और सहभागिता की लहर लाएगा। इस दौरान आनंद ग्राम मॉडल से युवाओं और समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाने पर जोर रहेगा।

MP News: Anand Utsav (Festival of Joy) to be held in Madhya Pradesh from January 14, spreading waves of happin
वल्लभ भवन, भोपाल - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्यप्रदेश में सामाजिक समरसता, आपसी सहयोग तथा मानसिक-आध्यात्मिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य आनंद संस्थान द्वारा 14 जनवरी से प्रदेशव्यापी आनंद उत्सव की शुरुआत की जा रही है। यह उत्सव गांव से लेकर शहर तक लगभग 10 हजार स्थानों पर आयोजित होगा, जिसमें समाज के सभी वर्गों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। राज्य के 55 जिलों के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में एक साथ आनंद उत्सव आयोजित किए जाएंगे। इन आयोजनों में महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों की सहभागिता पर विशेष जोर रहेगा।
Trending Videos


ये भी पढ़ें-  Bhopal News: भोपाल में अमृत-2.0 का लक्ष्य अधूरा, कई इलाकों में गंदा पानी, 641 करोड़ की योजनाएं फाइलों में अटकी
विज्ञापन
विज्ञापन


आनंद उत्सव का उद्देश्य लोगों को दैनिक तनाव, प्रतिस्पर्धा और एकाकी जीवन से बाहर निकालकर सामूहिक गतिविधियों के माध्यम से आनंद, अपनत्व और सहयोग की भावना से जोड़ना है। उत्सव के दौरान खेलकूद, योग, ध्यान, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, लोकनृत्य, संगीत, भजन-कीर्तन, रस्साकशी, दौड़ सहित अनेक मनोरंजक एवं स्वास्थ्यवर्धक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। बच्चों के लिए खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी, वहीं जरूरतमंदों को उपयोगी वस्तुओं का वितरण भी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें-  MP News: निवेशकों को CM डॉ.यादव का आमंत्रण,बोले- देश का सबसे बेहतर इन्वेस्टमेंट फ्रेंडली स्टेट है मध्य प्रदेश

इस अवसर पर प्रदेश में ‘आनंद ग्राम’ की अवधारणा को भी धरातल पर उतारने की पहल की जा रही है। प्रत्येक जिले में एक आनंद ग्राम का चयन किया गया है। इस प्रकार प्रदेश के 55 चयनित गांव, 10 हजार आयोजनों के माध्यम से आनंद ग्राम मॉडल से जुड़ेंगे। इन गांवों में युवाओं को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वे ग्राम विकास में नेतृत्व की भूमिका निभा सकें। आनंद ग्राम का उद्देश्य केवल भौतिक विकास तक सीमित नहीं है, बल्कि भावनात्मक, नैतिक, आत्मिक और आध्यात्मिक विकास को प्राथमिकता देना है। गांवों में आपसी सहयोग को बढ़ावा देना, छोटे-मोटे विवादों का समाधान स्थानीय स्तर पर करना, प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करना तथा स्थानीय उत्पादों और हुनर को पहचान दिलाकर स्वराज और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ना इस मॉडल के प्रमुख लक्ष्य हैं।

ये भी पढ़ें- डिजिफेस्ट-टाई समिट राजस्थान: एमपी सीएम मोहन यादव बोले, राजस्थान पाकिस्तान थोड़े ही है, 7 प्रतिशत पानी भी देंगे

राज्य आनंद संस्थान के निदेशक सत्य प्रकाश आर्य ने बताया कि यह पहल महाराष्ट्र के हिवड़े बाजार जैसे सफल ग्राम मॉडल से प्रेरित है, जहां पंचायत राज और ग्राम सभा की सहभागिता से गांव ने समृद्धि का नया मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के आनंद ग्राम भी सहभागिता आधारित विकास के माध्यम से आत्मनिर्भर और स्वावलंबी गांवों के रूप में विकसित किए जाएंगे। आनंद उत्सव और आनंद ग्राम की यह संयुक्त पहल समाज को खुशियों से जोड़ने के साथ-साथ सामाजिक एकता, नैतिक मूल्यों और आत्मिक संतुलन को भी सशक्त करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed