{"_id":"695932665a37fec7f4002cf0","slug":"mp-news-cm-dr-yadav-said-let-s-realize-the-goal-of-prosperous-farmers-prosperous-state-in-the-agricult-2026-01-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: सीएम डॉ. यादव बोले- कृषि वर्ष-2026 में \"समृद्ध किसान-समृद्ध प्रदेश\" के लक्ष्य को करें साकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: सीएम डॉ. यादव बोले- कृषि वर्ष-2026 में "समृद्ध किसान-समृद्ध प्रदेश" के लक्ष्य को करें साकार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Sat, 03 Jan 2026 08:44 PM IST
विज्ञापन
सार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कृषि वर्ष-2026 की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना, रोजगार सृजन करना और खेती को आधुनिक बनाना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि “समृद्ध किसान–समृद्ध प्रदेश” का लक्ष्य तय समय में पूरा करने के लिए सभी विभाग मिलकर काम करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में कृषि वर्ष-2026 के अंतर्गत प्रस्तावित गतिविधियों की समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि वर्ष-2026 को मध्यप्रदेश में कृषि वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है और इस अवसर को किसानों की आय बढ़ाने, रोजगार सृजन और कृषि क्षेत्र को आधुनिक बनाने के लिए प्रभावी रूप से उपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विविध जलवायु जोन, पर्याप्त सिंचाई सुविधाएं और बेहतर सड़क नेटवर्क उपलब्ध हैं, जिनका लाभ लेकर “समृद्ध किसान-समृद्ध प्रदेश” के लक्ष्य को साकार किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- Bhopal News: भोपाल मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव, 9ः30 की जगह 12 बजे से चलेगी, 5 जनवरी से लागू होगी नई समय-सारणी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निर्देश दिए कि कृषि वर्ष-2026 के तहत शुरू की जाने वाली सभी गतिविधियां तीन साल का स्पष्ट लक्ष्य तय कर संचालित की जाएं। किसानों की आय में वृद्धि और रोजगार सृजन को केंद्र में रखते हुए कृषि यंत्रीकरण, किसानों के क्षमता विकास के लिए प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम, खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना, उद्यानिकी विस्तार और एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) निर्माण जैसी गतिविधियों को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने सस्ती ब्याज दर पर ऋण, माइक्रो इरीगेशन, बेहतर बाजार नेटवर्क, उचित मूल्य दिलाने की व्यवस्था, पशुपालन और मछली पालन को भी बढ़ावा देने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें- MP News: वार्ड स्तर पर जनता दरबार,मतदाता सूची को लेकर रोज 2 घंटे सुनवाई, सीधे अफसरों के सामने रख सकेंगे आपत्ति
मुख्यमंत्री ने कहा कि जलवायु अनुकूल कृषि प्रबंधन, सस्टेनेबल एग्रीकल्चर, श्रीअन्न (मिलेट्स) उत्पादन, जैव विविधता संरक्षण, परंपरागत कृषि ज्ञान, प्राकृतिक और जैविक खेती के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। उन्होंने कृषि क्षेत्र में अनुसंधान, नवाचार और डिजिटल व्यवस्था को मजबूत कर प्रदेश के कृषि उत्पादों की राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर पहचान सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। डॉ. यादव ने किसानों को अन्य राज्यों और इजराइल, ब्राजील जैसे देशों में हो रहे कृषि नवाचारों से अवगत कराने के लिए अध्ययन भ्रमण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए किसान कल्याण, सहकारिता, पशुपालन एवं डेयरी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, राजस्व, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, ऊर्जा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, मत्स्य विकास और सिंचाई विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें।
ये भी पढ़ें- MP News: पंडित प्रदीप मिश्रा बोले- संघ और शिव एक समान हैं, दोनों राष्ट्र और सृष्टि के लिए विष पीते हैं
मुख्यमंत्री ने भोपाल में आयोजित होने वाले गुलाब महोत्सव को पुष्प महोत्सव के रूप में विस्तार देने और प्रदेश के सभी जिलों में फूलों की खेती को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। सिंहस्थ-2028 को ध्यान में रखते हुए उज्जैन जिले में 100 एकड़ क्षेत्र में फूलों की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने पराली प्रबंधन, एफपीओ को दुग्ध उत्पादन से जोड़ने और सहकारिता आधारित कृषि स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने की भी बात कही।
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड : संपत्तियों को नियम विरुद्ध दिया किराए पर, दो करोड़ से ज्यादा का नुकसान, FIR दर्ज
बैठक में कृषि वर्ष-2026 के अंतर्गत जनवरी से नवंबर तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन, कृषि मेले, महोत्सव, कार्यशालाएं, बायर-सेलर मीट और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई। इनमें मिलेट मेला, आम, सोया, गन्ना, सब्जी, फूल, दुग्ध, मत्स्य, खाद्य प्रसंस्करण और डिजिटल कृषि से जुड़े आयोजन शामिल हैं। बैठक में मंडियों के आधुनिकीकरण की योजना की भी जानकारी दी गई। वर्ष 2025-26 से 2027-28 तक कुल 81 मंडियों को eNAM से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। इससे साफ, ग्रेडेड और पैक्ड उपज के माध्यम से किसानों को बेहतर और प्रतिस्पर्धी मूल्य मिलेगा तथा प्रदेश के कृषि उत्पादों की राष्ट्रीय बाजारों में भागीदारी बढ़ेगी।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- Bhopal News: भोपाल मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव, 9ः30 की जगह 12 बजे से चलेगी, 5 जनवरी से लागू होगी नई समय-सारणी
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निर्देश दिए कि कृषि वर्ष-2026 के तहत शुरू की जाने वाली सभी गतिविधियां तीन साल का स्पष्ट लक्ष्य तय कर संचालित की जाएं। किसानों की आय में वृद्धि और रोजगार सृजन को केंद्र में रखते हुए कृषि यंत्रीकरण, किसानों के क्षमता विकास के लिए प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम, खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना, उद्यानिकी विस्तार और एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) निर्माण जैसी गतिविधियों को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने सस्ती ब्याज दर पर ऋण, माइक्रो इरीगेशन, बेहतर बाजार नेटवर्क, उचित मूल्य दिलाने की व्यवस्था, पशुपालन और मछली पालन को भी बढ़ावा देने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें- MP News: वार्ड स्तर पर जनता दरबार,मतदाता सूची को लेकर रोज 2 घंटे सुनवाई, सीधे अफसरों के सामने रख सकेंगे आपत्ति
मुख्यमंत्री ने कहा कि जलवायु अनुकूल कृषि प्रबंधन, सस्टेनेबल एग्रीकल्चर, श्रीअन्न (मिलेट्स) उत्पादन, जैव विविधता संरक्षण, परंपरागत कृषि ज्ञान, प्राकृतिक और जैविक खेती के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। उन्होंने कृषि क्षेत्र में अनुसंधान, नवाचार और डिजिटल व्यवस्था को मजबूत कर प्रदेश के कृषि उत्पादों की राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर पहचान सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। डॉ. यादव ने किसानों को अन्य राज्यों और इजराइल, ब्राजील जैसे देशों में हो रहे कृषि नवाचारों से अवगत कराने के लिए अध्ययन भ्रमण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए किसान कल्याण, सहकारिता, पशुपालन एवं डेयरी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, राजस्व, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, ऊर्जा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, मत्स्य विकास और सिंचाई विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें।
ये भी पढ़ें- MP News: पंडित प्रदीप मिश्रा बोले- संघ और शिव एक समान हैं, दोनों राष्ट्र और सृष्टि के लिए विष पीते हैं
मुख्यमंत्री ने भोपाल में आयोजित होने वाले गुलाब महोत्सव को पुष्प महोत्सव के रूप में विस्तार देने और प्रदेश के सभी जिलों में फूलों की खेती को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। सिंहस्थ-2028 को ध्यान में रखते हुए उज्जैन जिले में 100 एकड़ क्षेत्र में फूलों की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने पराली प्रबंधन, एफपीओ को दुग्ध उत्पादन से जोड़ने और सहकारिता आधारित कृषि स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने की भी बात कही।
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड : संपत्तियों को नियम विरुद्ध दिया किराए पर, दो करोड़ से ज्यादा का नुकसान, FIR दर्ज
बैठक में कृषि वर्ष-2026 के अंतर्गत जनवरी से नवंबर तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन, कृषि मेले, महोत्सव, कार्यशालाएं, बायर-सेलर मीट और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई। इनमें मिलेट मेला, आम, सोया, गन्ना, सब्जी, फूल, दुग्ध, मत्स्य, खाद्य प्रसंस्करण और डिजिटल कृषि से जुड़े आयोजन शामिल हैं। बैठक में मंडियों के आधुनिकीकरण की योजना की भी जानकारी दी गई। वर्ष 2025-26 से 2027-28 तक कुल 81 मंडियों को eNAM से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। इससे साफ, ग्रेडेड और पैक्ड उपज के माध्यम से किसानों को बेहतर और प्रतिस्पर्धी मूल्य मिलेगा तथा प्रदेश के कृषि उत्पादों की राष्ट्रीय बाजारों में भागीदारी बढ़ेगी।

कमेंट
कमेंट X