{"_id":"695a5ff4ae1f81a8560f4beb","slug":"mp-news-cm-dr-yadav-said-somnath-is-a-symbol-of-our-self-confidence-renaissance-and-unwavering-faith-2026-01-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: सीएम डॉ. यादव बोले- सोमनाथ हमारे आत्मबल, पुनर्जागरण और अविनाशी विश्वास का है प्रतीक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: सीएम डॉ. यादव बोले- सोमनाथ हमारे आत्मबल, पुनर्जागरण और अविनाशी विश्वास का है प्रतीक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Sun, 04 Jan 2026 06:11 PM IST
विज्ञापन
सार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सोमनाथ मंदिर हमारी अटूट आस्था, आत्मबल और सनातन संस्कृति का प्रतीक है। भोपाल में आयोजित सोमनाथ ज्योतिर्लिंग रुद्र पूजा कार्यक्रम में उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सोमनाथ मंदिर हमारे आत्मबल, पुनर्जागरण और अविनाशी विश्वास का प्रतीक है। बार-बार ध्वस्त होने के बाद भी सोमनाथ का पुनर्निर्माण इस बात का प्रमाण है कि हमारी आस्था अडिग है और सनातन संस्कृति अमर है। मुख्यमंत्री रविवार को भोपाल के रवीन्द्र भवन के मुक्ताकाश परिसर में आयोजित सोमनाथ ज्योतिर्लिंग रुद्र पूजा और मूल सोमनाथ ज्योतिर्लिंग दर्शन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रदेश के लिए सौभाग्य की बात है कि भगवान महाकाल और ममलेश्वर जैसे ज्योतिर्लिंग मध्यप्रदेश में हैं और अब भोपाल में भी मूल सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि शिव ही सत्य और सनातन हैं, जो हमारे विकारों का नाश कर जीवन को सही दिशा देते हैं।
ये भी पढ़ें- Bhopal News: अस्पताल में युवक की मौत पर बवाल, सीपीआर देते हुए नर्स का वीडियो वायरल; जानें क्या है पूरा मामला?
डॉ. यादव ने कहा कि भारतीय संस्कृति हमेशा पूरे विश्व के कल्याण की भावना के साथ आगे बढ़ी है और “वसुधैव कुटुम्बकम्” के विचार को अपनाती है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने सोमनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण कराया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राम मंदिर की स्थापना कर सनातन परंपरा को और मजबूत किया। उज्जैन का महाकाल मंदिर आज भी जन-जन की श्रद्धा का केंद्र है, जो यह साबित करता है कि सनातन न कभी खत्म हुआ है और न होगा।
ये भी पढ़ें- Bhopal News: आधा दर्जन बदमाशों ने घर में घुसकर मचाया उत्पात, महिला का सिर फोड़ा, स्कूटर में लगाई आग
मुख्यमंत्री ने आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के संस्थापक रविशंकर के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनके आध्यात्मिक ज्ञान और सुदर्शन क्रिया से लोगों को तनाव, चिंता और अवसाद से राहत मिली है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने रुद्र पूजन में भगवान भोलेनाथ से प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग, राज्यमंत्री कृष्णा गौर, विधायक भगवानदास सबनानी सहित कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- MP News: भोपाल वार्ड-31 की भाजपा पार्षद बृजुला सचान के जाति प्रमाण पत्र पर सवाल, SDM ने जारी किया नोटिस
Trending Videos
ये भी पढ़ें- Bhopal News: अस्पताल में युवक की मौत पर बवाल, सीपीआर देते हुए नर्स का वीडियो वायरल; जानें क्या है पूरा मामला?
विज्ञापन
विज्ञापन
डॉ. यादव ने कहा कि भारतीय संस्कृति हमेशा पूरे विश्व के कल्याण की भावना के साथ आगे बढ़ी है और “वसुधैव कुटुम्बकम्” के विचार को अपनाती है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने सोमनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण कराया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राम मंदिर की स्थापना कर सनातन परंपरा को और मजबूत किया। उज्जैन का महाकाल मंदिर आज भी जन-जन की श्रद्धा का केंद्र है, जो यह साबित करता है कि सनातन न कभी खत्म हुआ है और न होगा।
ये भी पढ़ें- Bhopal News: आधा दर्जन बदमाशों ने घर में घुसकर मचाया उत्पात, महिला का सिर फोड़ा, स्कूटर में लगाई आग
मुख्यमंत्री ने आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के संस्थापक रविशंकर के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनके आध्यात्मिक ज्ञान और सुदर्शन क्रिया से लोगों को तनाव, चिंता और अवसाद से राहत मिली है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने रुद्र पूजन में भगवान भोलेनाथ से प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग, राज्यमंत्री कृष्णा गौर, विधायक भगवानदास सबनानी सहित कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- MP News: भोपाल वार्ड-31 की भाजपा पार्षद बृजुला सचान के जाति प्रमाण पत्र पर सवाल, SDM ने जारी किया नोटिस

कमेंट
कमेंट X