सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: Door-to-door voter verification campaign from Tuesday, the Commission appealed to the citizens for co

MP News: घर-घर मतदाता सत्यापन अभियान आज से, आयोग ने नागरिकों से सहयोग की अपील की

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Tue, 04 Nov 2025 08:09 AM IST
सार

मध्यप्रदेश में 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन किया जाएगा। इस दौरान बीएलओ मतदाताओं के नाम, पता और आयु जैसी जानकारी एकत्र करेंगे ताकि सूची को सटीक और अद्यतन बनाया जा सके।

विज्ञापन
MP News: Door-to-door voter verification campaign from Tuesday, the Commission appealed to the citizens for co
इन राज्यों में हो रहा है एसआईआर का काम । - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

निर्वाचन आयोग भारत की ओर से विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) अभियान के तहत 4 नवंबर 2025 से 4 दिसंबर 2025 तक पूरे प्रदेश में घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन किया जाएगा। इस दौरान बूथ लेवल अधिकारी (BLO) प्रत्येक घर जाकर मतदाताओं के नाम, पता, आयु और अन्य विवरण की जानकारी लेंगे।  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव कुमार झा ने बताया कि यह अभियान मतदाता सूची को और अधिक सटीक और अद्यतन बनाने के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब बीएलओ आपके घर आएं, तो कृपया उन्हें आवश्यक सहयोग प्रदान करें और अपने नाम, पते और EPIC (मतदाता पहचान पत्र) से जुड़ी जानकारी सही-सही दें।
Trending Videos


ये भी पढ़ें-  भोपाल में एयर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग: दिल्ली से बंगलूरू जा रहा था विमान, सभी यात्री सुरक्षित
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने बताया कि जिन नागरिकों की 1 जनवरी 2026 तक 18 वर्ष की आयु पूरी हो जाएगी, उन्हें भी मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा। इसके लिए आवश्यक फॉर्म भरकर बीएलओ को देना होगा। यदि किसी परिवार का सदस्य अब इस पते पर नहीं रहता या किसी का निधन हो चुका है, तो उसकी जानकारी भी बीएलओ को देना होगा। ताकि सूची से उसका नाम हटाया जा सके। निर्वाचन आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि बीएलओ सर्वेक्षण के दौरान कोई भी दस्तावेज अपने पास नहीं रखेंगे। वे केवल आवश्यक जानकारी दर्ज करेंगे। नागरिक अपनी पहचान दिखाकर सत्यापन में सहयोग करें।

ये भी पढ़ें-  MP News: मंत्री धर्मेंद्र लोधी बोले-बिहार और गुजरात में शराबबंदी के बावजूद माफिया एक कॉल पर पहुंचा रहे शराब

इस प्रक्रिया के बाद 9 दिसंबर 2025 को प्रारंभिक (ड्रॉफ्ट) मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। नागरिक 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक अपने नाम से संबंधित दावा या आपत्ति दर्ज कर सकेंगे। अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची का यह अभियान लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे बीएलओ को सही जानकारी दें और सक्रिय रूप से इस अभियान में भाग लें, ताकि प्रदेश की मतदाता सूची पूरी तरह सटीक और पारदर्शी बन सके।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed