{"_id":"697b54e8c3c684b67701e952","slug":"mp-news-hearing-on-27-reservation-in-madhya-pradesh-postponed-kamal-nath-says-bjp-government-is-deliberatel-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: मध्यप्रदेश में 27% आरक्षण की सुनवाई टली, कमलनाथ बोले जानबूझकर OBC को वंचित कर रही भाजपा सरकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: मध्यप्रदेश में 27% आरक्षण की सुनवाई टली, कमलनाथ बोले जानबूझकर OBC को वंचित कर रही भाजपा सरकार
न्यूज डेस्क,अमर उजाला भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Thu, 29 Jan 2026 06:09 PM IST
विज्ञापन
सार
सुप्रीम कोर्ट में 27% ओबीसी आरक्षण की सुनवाई के दौरान प्रदेश सरकार की ओर से वकील पेश न होने से मामला टल गया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसे भाजपा की जानबूझकर की गई रणनीति बताते हुए आरोप लगाया कि सरकार ओबीसी वर्ग को आरक्षण से वंचित करना चाहती है।
पूर्व सीएम कमलनाथ
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का मामला एक बार फिर सियासी बहस के केंद्र में आ गया है। सुप्रीम कोर्ट में इस मुद्दे पर तय सुनवाई के दिन प्रदेश सरकार की ओर से कोई भी वकील पेश नहीं हुआ, जिसके चलते सुनवाई टल गई। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है।
लापरवाही नहीं, बल्कि सुनियोजित रणनी
कमलनाथ ने कहा कि यह महज लापरवाही नहीं, बल्कि भाजपा सरकार की सुनियोजित रणनीति है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर अदालत में अपना पक्ष कमजोर करती है, ताकि प्रदेश के ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण का लाभ न मिल सके। पूर्व मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि उनके कार्यकाल में मध्यप्रदेश में ओबीसी को 27% आरक्षण देने का कानून पारित किया गया था और इस कानून पर न तो हाईकोर्ट और न ही सुप्रीम कोर्ट की कोई रोक है।
यह भी पढ़ें-14 IPS के तबादले, उमेश जोगा परविहन आयुक्त, भोपाल पुलिस कमिश्नर की कमान संजय कुमार को
ओबीसी समाज को आरक्षण से वंचित कर रही सरकार
कमलनाथ ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार लगातार ओबीसी समाज को आरक्षण से वंचित कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से सरकार का रवैया टालमटोल वाला रहा है। कभी सरकारी वकील अदालत नहीं पहुंचते, अगर पहुंचते हैं तो जरूरी दस्तावेज साथ नहीं लाते और जब सभी औपचारिकताएं पूरी होती हैं, तो अगली तारीख मांग ली जाती है।
यह भी पढ़ें-कांग्रेस का दावा-आदिवासी और अल्पसंख्यक मतदाता निशाने पर,सज्जन वर्मा बोले- चुनावी प्रक्रिया संदिग्ध
युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़
कमलनाथ ने कहा कि भाजपा की मंशा स्पष्ट है प्रदेश के ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण से दूर रखना और सामाजिक न्याय की लड़ाई को कमजोर करना। उन्होंने इसे करोड़ों पिछड़े वर्ग के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया। कांग्रेस नेता ने चेतावनी दी कि यदि भाजपा सरकार इसी तरह ओबीसी आरक्षण को लेकर उदासीन रवैया अपनाती रही, तो कांग्रेस इसे बड़ा जनआंदोलन बनाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ओबीसी समाज के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और इस मुद्दे को सड़क से लेकर सदन और अदालत तक मजबूती से उठाती
Trending Videos
लापरवाही नहीं, बल्कि सुनियोजित रणनी
कमलनाथ ने कहा कि यह महज लापरवाही नहीं, बल्कि भाजपा सरकार की सुनियोजित रणनीति है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर अदालत में अपना पक्ष कमजोर करती है, ताकि प्रदेश के ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण का लाभ न मिल सके। पूर्व मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि उनके कार्यकाल में मध्यप्रदेश में ओबीसी को 27% आरक्षण देने का कानून पारित किया गया था और इस कानून पर न तो हाईकोर्ट और न ही सुप्रीम कोर्ट की कोई रोक है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें-14 IPS के तबादले, उमेश जोगा परविहन आयुक्त, भोपाल पुलिस कमिश्नर की कमान संजय कुमार को
ओबीसी समाज को आरक्षण से वंचित कर रही सरकार
कमलनाथ ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार लगातार ओबीसी समाज को आरक्षण से वंचित कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से सरकार का रवैया टालमटोल वाला रहा है। कभी सरकारी वकील अदालत नहीं पहुंचते, अगर पहुंचते हैं तो जरूरी दस्तावेज साथ नहीं लाते और जब सभी औपचारिकताएं पूरी होती हैं, तो अगली तारीख मांग ली जाती है।
यह भी पढ़ें-कांग्रेस का दावा-आदिवासी और अल्पसंख्यक मतदाता निशाने पर,सज्जन वर्मा बोले- चुनावी प्रक्रिया संदिग्ध
युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़
कमलनाथ ने कहा कि भाजपा की मंशा स्पष्ट है प्रदेश के ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण से दूर रखना और सामाजिक न्याय की लड़ाई को कमजोर करना। उन्होंने इसे करोड़ों पिछड़े वर्ग के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया। कांग्रेस नेता ने चेतावनी दी कि यदि भाजपा सरकार इसी तरह ओबीसी आरक्षण को लेकर उदासीन रवैया अपनाती रही, तो कांग्रेस इसे बड़ा जनआंदोलन बनाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ओबीसी समाज के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और इस मुद्दे को सड़क से लेकर सदन और अदालत तक मजबूती से उठाती

कमेंट
कमेंट X