{"_id":"69662b327278bd3eab0ced0a","slug":"mp-news-madhya-pradesh-will-implement-the-spacetech-policy-2026-and-the-state-will-emerge-as-a-new-hub-for-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: मध्यप्रदेश में लागू होगी ‘स्पेसटेक नीति 2026’, अंतरिक्ष उद्योग के नए केंद्र के रूप में उभरेगा प्रदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: मध्यप्रदेश में लागू होगी ‘स्पेसटेक नीति 2026’, अंतरिक्ष उद्योग के नए केंद्र के रूप में उभरेगा प्रदेश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Tue, 13 Jan 2026 04:53 PM IST
विज्ञापन
सार
मध्यप्रदेश सरकार ने अंतरिक्ष तकनीक के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए स्पेसटेक नीति 2026 लागू करने का फैसला किया है। इस नीति से निवेश, नवाचार और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
वल्लभ भवन, भोपाल
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अग्रणी बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। मंगलवार को कैबिनेट बैठक में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की “मध्य प्रदेश स्पेसटेक नीति 2026” को मंजूरी दी है। इस नीति का उद्देश्य प्रदेश में उपलब्ध संसाधनों और अनुकूल औद्योगिक वातावरण का उपयोग कर स्पेसटेक सेक्टर में निवेश, नवाचार और रोजगार को बढ़ावा देना है। प्रदेश में वर्तमान में 322 औद्योगिक पार्क, इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर, 31 गीगावाट से अधिक बिजली आपूर्ति क्षमता और उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थान उपलब्ध हैं। इन्हीं मजबूत आधारों को ध्यान में रखते हुए अंतरिक्ष-ग्रेड विनिर्माण और तकनीकी विकास की संभावनाओं को साकार करने के लिए यह नीति लागू की जा रही है। स्पेसटेक नीति 2026 के लागू होने से मध्यप्रदेश अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक मजबूत केंद्र के रूप में उभर सकेगा। इसके तहत राज्य सरकार अंतरिक्ष उद्योग को आकर्षित करने के लिए विशेष प्रोत्साहन पैकेज, आधुनिक बुनियादी ढांचा और अनुसंधान सहायता उपलब्ध कराएगी। इससे निजी कंपनियों, स्टार्टअप्स और अनुसंधान संस्थानों को प्रदेश में निवेश के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
ये भी पढ़ें- MP News: एमपी बोर्ड परीक्षा की नई तारीख, 10वीं-12वीं का शेड्यूल बदला, हिंदी सहित कई पेपर आगे खिसके
यह नीति उपग्रह निर्माण, भू-स्थानिक विश्लेषण और डाउनस्ट्रीम अनुप्रयोगों जैसे कृषि, आपदा प्रबंधन और शहरी नियोजन में नवाचार को बढ़ावा देगी। इससे न केवल तकनीकी विकास होगा, बल्कि आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी और युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। नीति के अंतर्गत नवप्रवर्तन और अनुसंधान को मजबूत करने के लिए स्पेसटेक उत्कृष्टता केंद्र (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) और इन्क्यूबेशन नेटवर्क की स्थापना का प्रावधान किया गया है। साथ ही राज्य सरकार एक एकीकृत स्पेसटेक उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की दिशा में भी कार्य करेगी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों के अनुसार स्पेसटेक नीति 2026 के प्रभावी क्रियान्वयन से मध्यप्रदेश में निवेश बढ़ेगा, रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और राज्य को राष्ट्रीय एवं वैश्विक स्तर पर पहचान मिलेगी।
ये भी पढ़ें- MP News: सीएम डॉ. यादव आज करेंगे खेलो एमपी यूथ गेम्स का शुभारंभ, चार चरणों में होगी प्रतियोगताएं
Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP News: एमपी बोर्ड परीक्षा की नई तारीख, 10वीं-12वीं का शेड्यूल बदला, हिंदी सहित कई पेपर आगे खिसके
विज्ञापन
विज्ञापन
यह नीति उपग्रह निर्माण, भू-स्थानिक विश्लेषण और डाउनस्ट्रीम अनुप्रयोगों जैसे कृषि, आपदा प्रबंधन और शहरी नियोजन में नवाचार को बढ़ावा देगी। इससे न केवल तकनीकी विकास होगा, बल्कि आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी और युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। नीति के अंतर्गत नवप्रवर्तन और अनुसंधान को मजबूत करने के लिए स्पेसटेक उत्कृष्टता केंद्र (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) और इन्क्यूबेशन नेटवर्क की स्थापना का प्रावधान किया गया है। साथ ही राज्य सरकार एक एकीकृत स्पेसटेक उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की दिशा में भी कार्य करेगी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों के अनुसार स्पेसटेक नीति 2026 के प्रभावी क्रियान्वयन से मध्यप्रदेश में निवेश बढ़ेगा, रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और राज्य को राष्ट्रीय एवं वैश्विक स्तर पर पहचान मिलेगी।
ये भी पढ़ें- MP News: सीएम डॉ. यादव आज करेंगे खेलो एमपी यूथ गेम्स का शुभारंभ, चार चरणों में होगी प्रतियोगताएं

कमेंट
कमेंट X