{"_id":"695bd5fa318d4970fc083e20","slug":"negligence-in-implementing-the-resolution-plan-will-now-result-in-demotion-not-just-transfer-energy-minister-2026-01-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"समाधान योजना में लापरवाही पर अब ट्रांसफर नहीं, डिमोशन होगा: ऊर्जा मंत्री बोले-बड़े बकायादारों कटेगा कनेक्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
समाधान योजना में लापरवाही पर अब ट्रांसफर नहीं, डिमोशन होगा: ऊर्जा मंत्री बोले-बड़े बकायादारों कटेगा कनेक्शन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Mon, 05 Jan 2026 08:47 PM IST
विज्ञापन
सार
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने समाधान योजना में लापरवाही करने वाले अधिकारियों को डिमोशन की चेतावनी दी और किसानों को रबी सीजन में 10 घंटे बिजली देने के निर्देश दिए। योजना के तहत लंबित बिलों की वसूली और अच्छे प्रदर्शन पर पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बैठक करते हुए
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने समाधान योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है। मंत्री ने कहा कि अब योजना में लापरवाही करने वाले अधिकारियों का केवल ट्रांसफर नहीं, बल्कि डिमोशन किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि रबी सीजन में किसानों को हर हाल में 10 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करनी होगी।
ये भी पढ़ें- डिजिफेस्ट-टाई समिट राजस्थान: एमपी सीएम मोहन यादव बोले, राजस्थान पाकिस्तान थोड़े ही है, 7 प्रतिशत पानी भी देंगे
बैठक में मंत्री ने सर्किलवार योजना की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फील्ड में सक्रिय रहें और नियमित निरीक्षण करें। उन्होंने बताया कि योजना में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहन भी मिलेगा। सर्वश्रेष्ठ सर्किल के अधीक्षण यंत्री को 50 हजार रुपये, प्रथम सर्किल को 25 हजार रुपये और सर्वश्रेष्ठ सहायक यंत्री को 11 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा, इन अधिकारियों की गोपनीय चरित्रावली में इस उपलब्धि का उल्लेख भी होगा। मंत्री ने यह भी कहा कि जिन उपभोक्ताओं पर 2 लाख रुपये से अधिक का बिजली बिल बकाया है, उनसे मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता स्वयं संपर्क करेंगे। इन मामलों का पूरा विवरण मंत्री कार्यालय को भेजा जाएगा। बड़े बकायादारों से सख्ती से वसूली करना और लंबित बिलों के लिए कनेक्शन काटना भी जरूरी है। मंत्री ने कहा कि यह व्यवस्था बिजली कंपनियों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने और किसानों को बेहतर सेवा देने में मदद करेगी।
ये भी पढ़ें- MP News: निवेशकों को CM डॉ.यादव का आमंत्रण,बोले- देश का सबसे बेहतर इन्वेस्टमेंट फ्रेंडली स्टेट है मध्य प्रदेश
बैठक में बताया गया कि अब तक समाधान योजना के तहत 578 करोड़ 22 लाख रुपये जमा हो चुके हैं। साथ ही उपभोक्ताओं को 264 करोड़ 17 लाख रुपये के सरचार्ज की राहत दी गई है। सबसे अधिक वसूली 382 करोड़ 72 लाख रुपये मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के क्षेत्र में हुई है। योजना का पहला चरण 31 जनवरी तक जारी रहेगा। बैठक में सचिव ऊर्जा विशेष गढ़पाले ने कहा कि लंबे समय से बिल ना जमा करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाएं।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- डिजिफेस्ट-टाई समिट राजस्थान: एमपी सीएम मोहन यादव बोले, राजस्थान पाकिस्तान थोड़े ही है, 7 प्रतिशत पानी भी देंगे
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में मंत्री ने सर्किलवार योजना की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फील्ड में सक्रिय रहें और नियमित निरीक्षण करें। उन्होंने बताया कि योजना में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहन भी मिलेगा। सर्वश्रेष्ठ सर्किल के अधीक्षण यंत्री को 50 हजार रुपये, प्रथम सर्किल को 25 हजार रुपये और सर्वश्रेष्ठ सहायक यंत्री को 11 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा, इन अधिकारियों की गोपनीय चरित्रावली में इस उपलब्धि का उल्लेख भी होगा। मंत्री ने यह भी कहा कि जिन उपभोक्ताओं पर 2 लाख रुपये से अधिक का बिजली बिल बकाया है, उनसे मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता स्वयं संपर्क करेंगे। इन मामलों का पूरा विवरण मंत्री कार्यालय को भेजा जाएगा। बड़े बकायादारों से सख्ती से वसूली करना और लंबित बिलों के लिए कनेक्शन काटना भी जरूरी है। मंत्री ने कहा कि यह व्यवस्था बिजली कंपनियों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने और किसानों को बेहतर सेवा देने में मदद करेगी।
ये भी पढ़ें- MP News: निवेशकों को CM डॉ.यादव का आमंत्रण,बोले- देश का सबसे बेहतर इन्वेस्टमेंट फ्रेंडली स्टेट है मध्य प्रदेश
बैठक में बताया गया कि अब तक समाधान योजना के तहत 578 करोड़ 22 लाख रुपये जमा हो चुके हैं। साथ ही उपभोक्ताओं को 264 करोड़ 17 लाख रुपये के सरचार्ज की राहत दी गई है। सबसे अधिक वसूली 382 करोड़ 72 लाख रुपये मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के क्षेत्र में हुई है। योजना का पहला चरण 31 जनवरी तक जारी रहेगा। बैठक में सचिव ऊर्जा विशेष गढ़पाले ने कहा कि लंबे समय से बिल ना जमा करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाएं।

कमेंट
कमेंट X