{"_id":"67407d144a342d0cc201dbb8","slug":"burhanpur-case-of-installing-prepaid-smart-meters-in-shahpur-city-congress-submitted-memorandum-to-collector-2024-11-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Burhanpur News: शाहपुर नगर में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का मामला, कांग्रेस ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Burhanpur News: शाहपुर नगर में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का मामला, कांग्रेस ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, बुरहानपुर
Published by: अरविंद कुमार
Updated Fri, 22 Nov 2024 06:16 PM IST
सार
मध्यप्रदेश में बुरहानपुर जिले के शाहपुर नगर में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का मामला गरमा गया है। शुक्रवार को कांग्रेसियों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
विज्ञापन
ज्ञापन सौंपते हुए
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बुरहानपुर के नगर शाहपुर में प्रीपेड स्मार्ट मीटर साप्ताहिक बाजार, पड़ोसी स्थान पर लगाने और किसानों को रवि फसल के लिए रासायनिक खाद न मिलने को लेकर कांग्रेस ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय रघुवंशी ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रख्यात भाजपा और उनके साथी कठपुतली अधिकारी जब कोई अच्छे काम की शुरुआत होती है। बड़े शहरों से विकास की बात हो, किंतु जब वसूली की बात होती है तो भार बढ़ाने की बात होती है। एक्सपेरिमेंट करने की बात होती है तो वह हमारे क्षेत्र शाहपुर से होती है। क्या यह हमारी बुरहानपुर जनता का यह दोष है।
Trending Videos
उन्होंने कहा, बिल भरने में भी शाहपुर क्षेत्र अव्वल है। जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। जनता पर प्रीपेड मीटर लगाकर हम पर अतिरिक्त भार और एडवांस पेमेंट लेकर जबकि किसानों की हालत बदतर है। जो मीटर लगाने का काम कर रहे हैं। उसको लेकर हम सबने ज्ञापन दिया है। शाहपुर के अध्यक्ष जो तुगलकी निर्णय लिया है। आम जनता का जो बाजार हॉट लगता है, बाजार को दो किलोमीटर दूर बस स्टैंड पर लेकर। हम सबकी यह मांग है कि वर्तमान में मेन रोड को छोड़कर अंदर बाजार के लिए सुव्यवस्थित ढंग से व्यापारियों और लोगों को बाजार के लिए जगह दी जाए और और बाजार लगाने के साथ-साथ बुरहानपुर में जो डेली की मंडी लगती है, वहां पर डेली मंडी लगे। ताकि सब्जी और ताजे फल मिल सके और लोगों को सुगमता से मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएपी की बात सिर्फ अखबार में कर रहे हैं भाजपा के नेता और अधिकारी। जिले के एक भी सोसाइटी यह बता दें कि उनके पास डीएपी उपलब्ध है। जरूर हम उनको तीन गुना पेमेंट देंगे। यह किसानों के साथ झूठ और छलावा करने का काम भाजपा सरकार कर रही है। आज हमने शाहपुर के साथियों के साथ मिलकर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया है, जिसमें शाहपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष किशोर महाजन, मुकेश बुंगाल, कैलाश आसेकर और अनिल सावकरे उपस्थित रहे।