{"_id":"6912b2db37e0412bf309df42","slug":"diarrhoea-outbreak-in-burhanpur-over-200-people-affected-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP: बुरहानपुर में डायरिया का प्रकोप, 200 से अधिक मरीज पहुंचे अस्पताल, दो की हुई मौत जांच में मिला बैक्टीरिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP: बुरहानपुर में डायरिया का प्रकोप, 200 से अधिक मरीज पहुंचे अस्पताल, दो की हुई मौत जांच में मिला बैक्टीरिया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बुरहानपुर
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Tue, 11 Nov 2025 09:24 AM IST
सार
बुरहानपुर में डायरिया से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। 200 से अधिक बीमारों का इलाज जारी है। अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरागई हैं। पढ़ें पूरी खबर
विज्ञापन
फोटो istock
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में चार दिन पहले शनिवार से शुरू हुए डायरिया के प्रकोप में अब तक जहां दो मौतें हो चुकी हैं, तो वहीं 200 से अधिक प्रभावित अब तक इलाज कराने सरकारी और निजी अस्पतालों में पहुंचे हैं। यहां की एमार्गिद पंचायत के आजाद नगर और काला बाग क्षेत्र के साथ ही सिंधीपुरा, आलमगंज और लोहारमंडी क्षेत्र में डायरिया का सबसे अधिक असर देखने को मिला है, जिसका कारण इस क्षेत्र में पीने के गंदे पानी की सप्लाई होना बताया जा रहा है।
बड़ी संख्या में डायरिया प्रभावित उल्टी दस्त की समस्या से जूझ रहे मरीजों के अस्पताल पहुंचने से पहले दिन से ही वहां भी व्यवस्था चरमराती दिख रही है ।
पलंग कम पड़ते नजर आए
हालात यह है कि, जिला अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड और मेडिकल वार्ड में मरीजों की संख्या लगातर बढ़ने से पलंग कम पड़ते नजर आए । यहां तक की चिल्ड्रन वार्ड में खाली जगह पर एक्स्ट्रा पलंग लगाने के बाद भी एक एक पलंग पर एडजस्ट कर दो दो बच्चों को भर्ती कर उनके इलाज की व्यवस्था बनाई गई ।
अतिरिक्त वार्ड बनाए गए
इधर महिला मेडिकल वार्ड में जुगाड़ का इस्तेमाल कर लगाये 10 अतिरिक्त पलंग के बावजूद भी नए मरीजों को रखने की जगह नहीं दिखाई दी । हालांकि अफसरों ने इलाज की व्यवस्था और जरूरत होने पर अतिरिक्त वार्ड बनाकर सभी का इलाज करने की बात कही है ।
13 माह के मासूम आबान ने तोड़ा दम
बता दें कि जिला अस्पताल में भर्ती डाइरिया पीड़ित मरीजों में से रविवार रात ही जिला अस्पताल में आजाद नगर की निवासी 55 साल की महिला रुखसाना बी ने दम तोड़ा था, जिसके बाद सोमवार तड़के आजाद नगर के ही 13 माह के मासूम आबान ने पीआईसीयू वार्ड में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था । परिजनों के मुताबिक दोनो को ही उल्टी-दस्त की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।
ये भी पढ़ें- Delhi Blast: जिस कार से हुआ धमाका, वह कई बार बिकी... पुलवामा से भी जुड़े तार; i20 को लेकर चौंकाने वाला खुलासा
टीम ने 13 सैंपल लिए थे
इधर डायरिया के बढ़ते असर के चलते रविवार को ही नगर निगम ने स्वास्थ्य विभाग से मरीजों की सूची लेकर एक-एक मरीज के घर जाकर जांच की थी, और प्रभावित क्षेत्रों से करीब 13 सैंपल लिए थे। वहीं सोमवार को इनमें से डायरिया प्रभावित कालाबाग निवासी अल्फिया रईस बख्श के घर के मटके से लिए गये पानी की सैंपल रिपोर्ट में बैक्टीरिया भी मिले हैं । जिसके बाद से माना जा रहा है कि, प्रभावित क्षेत्रों में अवैध नल कनेक्शनों के चलते नाले का गंदा पानी रिसकर पीने के पानी के साथ वाडों में सप्लाई हुआ है, जिससे वहां डायरिया फैला है ।
Trending Videos
बड़ी संख्या में डायरिया प्रभावित उल्टी दस्त की समस्या से जूझ रहे मरीजों के अस्पताल पहुंचने से पहले दिन से ही वहां भी व्यवस्था चरमराती दिख रही है ।
पलंग कम पड़ते नजर आए
हालात यह है कि, जिला अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड और मेडिकल वार्ड में मरीजों की संख्या लगातर बढ़ने से पलंग कम पड़ते नजर आए । यहां तक की चिल्ड्रन वार्ड में खाली जगह पर एक्स्ट्रा पलंग लगाने के बाद भी एक एक पलंग पर एडजस्ट कर दो दो बच्चों को भर्ती कर उनके इलाज की व्यवस्था बनाई गई ।
विज्ञापन
विज्ञापन
अतिरिक्त वार्ड बनाए गए
इधर महिला मेडिकल वार्ड में जुगाड़ का इस्तेमाल कर लगाये 10 अतिरिक्त पलंग के बावजूद भी नए मरीजों को रखने की जगह नहीं दिखाई दी । हालांकि अफसरों ने इलाज की व्यवस्था और जरूरत होने पर अतिरिक्त वार्ड बनाकर सभी का इलाज करने की बात कही है ।
13 माह के मासूम आबान ने तोड़ा दम
बता दें कि जिला अस्पताल में भर्ती डाइरिया पीड़ित मरीजों में से रविवार रात ही जिला अस्पताल में आजाद नगर की निवासी 55 साल की महिला रुखसाना बी ने दम तोड़ा था, जिसके बाद सोमवार तड़के आजाद नगर के ही 13 माह के मासूम आबान ने पीआईसीयू वार्ड में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था । परिजनों के मुताबिक दोनो को ही उल्टी-दस्त की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।
ये भी पढ़ें- Delhi Blast: जिस कार से हुआ धमाका, वह कई बार बिकी... पुलवामा से भी जुड़े तार; i20 को लेकर चौंकाने वाला खुलासा
टीम ने 13 सैंपल लिए थे
इधर डायरिया के बढ़ते असर के चलते रविवार को ही नगर निगम ने स्वास्थ्य विभाग से मरीजों की सूची लेकर एक-एक मरीज के घर जाकर जांच की थी, और प्रभावित क्षेत्रों से करीब 13 सैंपल लिए थे। वहीं सोमवार को इनमें से डायरिया प्रभावित कालाबाग निवासी अल्फिया रईस बख्श के घर के मटके से लिए गये पानी की सैंपल रिपोर्ट में बैक्टीरिया भी मिले हैं । जिसके बाद से माना जा रहा है कि, प्रभावित क्षेत्रों में अवैध नल कनेक्शनों के चलते नाले का गंदा पानी रिसकर पीने के पानी के साथ वाडों में सप्लाई हुआ है, जिससे वहां डायरिया फैला है ।