{"_id":"68f1eeedd43d768c340a47eb","slug":"chhatarpur-news-elderly-man-s-both-legs-amputated-after-being-hit-by-minister-s-convoy-2025-10-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhatarpur News: मंत्री के काफिले के वाहन ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, बुजुर्ग के दोनों पैर कटे, छह घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhatarpur News: मंत्री के काफिले के वाहन ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, बुजुर्ग के दोनों पैर कटे, छह घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छतरपुर
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Fri, 17 Oct 2025 12:53 PM IST
विज्ञापन
सार
साहब सिंह को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया। घटना के समय मंत्री बरहा गांव में दशहरा मिलन समारोह से लौट रहे थे। पुलिस ने हादसे की पुष्टि की और वाहन की पहचान कर कार्रवाई शुरू की है।

घायल बुजुर्ग को लाया गया अस्पताल।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार के काफिले में शामिल एक वाहन ने बसंतपुर तिराहे के पास एक ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 70 वर्षीय बुजुर्ग साहब सिंह के दोनों पैर कट गए, जबकि छह अन्य लोग घायल हुए हैं।

Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, बुदौरा गांव निवासी साहब सिंह दिवाली की खरीदारी कर लवकुशनगर से लौट रहे थे। ई-रिक्शा में कुल सात सवारियां थीं। जैसे ही वाहन गौरीहार मार्ग के पास पहुंचा, मंत्री के काफिले में शामिल एक गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। ई-रिक्शा पलट गया और उसमें सवार लोग सड़क पर जा गिरे। हादसे में साहब सिंह के दोनों पैर कट गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- सौभाग्य लाती हैं ये पांच वस्तु, जानिए इस धनतेरस क्या लाना है घर! ये हैं खरीदारी के शुभ मुहूर्त
घायलों को पुलिस वाहन से तुरंत लवकुशनगर अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद साहब सिंह को जिला अस्पताल छतरपुर, और फिर गंभीर हालत के चलते ग्वालियर रेफर किया गया। परिजनों ने बताया कि राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार उस समय बरहा गांव में दशहरा मिलन समारोह से लौट रहे थे। काफिले के पीछे चल रहे एक वाहन ने ई-रिक्शा को टक्कर मारी।
लवकुशनगर एसडीओपी नवीन दुबे ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि एक वाहन ने ई-रिक्शा को टक्कर मारी थी। एक व्यक्ति के पैर टूटने की जानकारी मिली है। वाहन की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक व्यवस्था संभाली और जांच शुरू कर दी है।