सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Kanker News: Naxalites killed youth for hoisting tricolor on independence day at 15 august 2025

देशभक्ति पर मौत की सजा: नक्सली स्मारक पर फहराया तिरंगा, बोला- भारत माता की जय, बौखलाये नक्सलियों ने किया कत्ल

अमर उजाला ब्यूरो, कांकेर/रायपुर Published by: ललित कुमार सिंह Updated Thu, 21 Aug 2025 03:55 PM IST
सार

Kanker News: naxalites News: आजाद भारत में छत्तीसगढ़ की कांकेर की जमीं पर देश भक्ति की सजा मौत की कुर्बानी देकर चुकानी पड़ रही है।

विज्ञापन
Kanker News: Naxalites killed youth for hoisting tricolor on independence day at 15 august 2025
नक्सली स्मारक पर तिरंगा फहराता युवक। इंसेट: मृतक युवक - फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Kanker News: naxalites News: आजाद भारत में छत्तीसगढ़ की कांकेर की जमीं पर एक युवक को देश भक्ति की सजा मौत की कुर्बानी देकर चुकानी पड़ी । नक्सली अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सल ऑपरेशन चलाये जाने के बावजूद नक्सली हैवानियत और दशहत पर उतारू हैं। मामला कांकेर का है। जहां एक युवक ने स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को नक्सली स्मारक पर तिरंगा फहराया और भारत माता के जयकारे लगाये। इस बात की भनक नक्सलियों को लगने पर उन्होंने मानवता की सारी हदें पार करते हुए युवक की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर मौत के घाट उतार दिया। 
Trending Videos






मौत से पूर्व युवक ने फहराया था तिरंगा, देखें वीडियो



नक्सलियों की नापाक हरकत
कायर नक्सलियों ने आजादी का जश्न मनाने वाले युवक की बड़ी ही बेरहमी के साथ नृशंस हत्या कर दी। 15 अगस्त को 38 साल के मनेश नरेटी को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया। दो दिन पूर्व नक्सलियों की इस नापाक हरकत का खुलासा हुआ। बताया जाता है नक्सलियों ने नरेटी को बिना गुंडा क्षेत्र के सुनसान इलाके में ले जाकर बेरहमी से किसी धारदार हथियार से हत्या कर दी। कांकेर पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में लगी है। 
विज्ञापन
विज्ञापन





नक्सलियों को नहीं भाया आजादी का जश्न
वीडियो में दिख रहा है कि अब युवक नरेटी ग्रामीणों के साथ पूजा अर्चना करके बाद ध्वजारोहण कर रहा है। साथ में 15 से 20 नन्हे-मुन्हे बच्चे भी हैं जो आजादी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं। वीडियो में युवक नक्सली स्मारक पर तिरंगा फहराते और भारत माता की जय के नारे लगाते नजर आ रहा है। नरेटी का देश प्रेम और आजादी का जश्न नक्सलियों को रास नहीं आया और उन्होंने उसकी निर्दयता के साथ हत्या कर दी। 



बस्तर में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई जारी है। फोर्स नक्सलियों का खात्मा करने में लगी हुई है। इसी क्रम में उन्होंने नक्सलियों के स्मारक को ध्वस्त किया था। अपने क्षेत्र में नक्सलवाद को खत्म होते देखकर युवक काफी खुश था और और इस बार दोगुने उत्साह के साथ आजादी का जश्न मना रहा था पर उसे क्या मालूम था ये उसकी अंतिम खुशी थी। 

बिना गुंड़ा एरिया में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने  लिया था संकल्प
बता दें कि ये वहीं बिना गुंड़ा एरिया है जहां गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सलियों के खिलाफ नक्सल ऑपरेशन शुरू किया था।  मार्च 2026 से पहले छत्तीसगढ़ सहित देश को नक्सलमुक्त करने का संकल्प लिया था। उनके एलान के बाद जवानों ने 29 नक्सलियों को एनकाउंटर में मार गिराया था।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed