सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Damoh News ›   Investigation of fake ration card case complete SDM said disclosure will be made soon

Damoh News: फर्जी राशनकार्ड मामले की जांच पूरी, एसडीएम बोले- टीम ने सौंप दी रिपोर्ट, जल्द होगा खुलासा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह Published by: दमोह ब्यूरो Updated Mon, 20 Oct 2025 04:21 PM IST
विज्ञापन
सार

तेंदूखेड़ा एसडीएम सौरभ गंधर्व ने बताया कि राशन कार्ड मामले में कई तरह की बाते सामने आई थी। जिसकी सत्यता जानने के लिए दो टीमों को गठित किया गया था। दोनों टीमों ने अपनी जांच पूरी कर ली है। दोनों विभागों के रिकार्ड जब्त किये गये अंतिम प्रतिवेदन आना बाकि है, शीघ्र पूरे मामले से अवगत कराया जाएगा।

Investigation of fake ration card case complete SDM said disclosure will be made soon
जांच करती पुलिस
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दमोह जिले के तेंदूखेड़ा में फर्जी राशनकार्ड मामले की जांच एसडीएम द्वारा गठित की गई जांच टीम ने पूरी कर ली है। जल्द ही इस मामले का खुलासा होने वाला है। इस मामले का खुलासा जनपद पंचायत कार्यालय में 22 सितंबर की रात हुई चोरी के बाद हुआ था। यहां से फाइलों के साथ ही बीपीएल राशनकार्ड के आदेश वाली फाइल चोरी हुई थी। चोरी की सूचना 23 सितंबर को जनपद सीईओ द्वारा तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी को दी गई थी और बताया गया था कि विधायक और सांसद निधि की फाइल के साथ बीपीएल के दस्तावेज चोरी हो गए थे। बाद में यह अफवाह फैली कि चोरी हुई नहीं है कराई गई है क्योंकि उसमें फर्जी बीपीएल के आदेश थे।

Trending Videos


उसी दौरान दो पत्र मिले थे जो नायब तहसीलदार कार्यालय से जारी हुए थे। उनमें भी छह लोगों के राशन कार्ड बनाने के आदेश थे। जानकारी लेने पर नायब तहसीलदार ने बताया था कि जो पत्र जनपद गए है। उसमें शील और हस्ताक्षर उनके नहीं है। मामले का खुलासा हुआ तो कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम सौरभ गंधर्व ने दो टीम बनाई थी। जिसकी जांच में राजस्व और जनपद के कर्मचारी और अधिकारियों को दूर रखा गया था। फर्जी दोनों पत्रों की जांच स्वयं करने की बात कही थी अब सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों जांचे पूरी हो गई है, लेकिन अभी यह पता नहीं चल पाया है कि जांच में क्या मिला है कौन मामले में दोषी है किसने यह शातिर दिमाग चलाया है। जांच टीम ने राजस्व विभाग और जनपद के द्वारा जारी किए आदेश और बनाए गए राशनकार्डों की जांच की है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में दिवाली पर साफ रहेगा आसमान, अगले तीन दिन कुछ जिलों में हल्की बारिश संभव

यह थे जांच टीम में शामिल
जांच टीम में ब्लाक स्वस्थ अधिकारी डा. अशोक बरौनिया, कृषि अधिकारी जीपी बेन, फूड इंस्पेक्टर आदित्य दाहिया, नगर परिषद सीएमओ, जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों को रखा गया था। जिन्होंने दोनों विभागों की जांच बारीकी से करके अपनी रिपोर्ट तेंदूखेड़ा एसडीएम को सौंप दी है। जांच में अनेक तथ्यों का मंथन हुआ है, जो आदेश तहसील कार्यालय से गये है उनकी भी जांच की जा रही है और जो राशन कार्ड जनपद में बनाए गए हैं उनकी भी जांच हुई है। अभी इस बात का पता नाहीं चल पाया है कि मामले में क्या निकलकर सामने आया है। जानकारी मिली कि दर्जनों लोग इस मामले है में लिप्त है इनमें कुछ कर्मचारी भी है।

तेंदूखेड़ा एसडीएम सौरभ गंधर्व ने बताया कि राशन कार्ड मामले में कई तरह की बाते सामने आई थी। जिसकी सत्यता जानने के लिए दो टीमों को गठित किया गया था। दोनों टीमों ने अपनी जांच पूरी कर ली है। दोनों विभागों के रिकार्ड जब्त किये गये अंतिम प्रतिवेदन आना बाकि है, शीघ्र पूरे मामले से अवगत कराया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed