दमोह शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुरा इलाके में शनिवार को दो पक्षों के बीच हुआ विवाद अचानक हिंसक झड़प में बदल गया। अज्ञात कारणों से शुरू हुए विवाद में दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर लाठी-डंडे चले, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना का एक सनसनीखेज वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कट्टे से जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस हिंसक झड़प में कविता यादव पति बबलू यादव (40 वर्ष), निवासी धर्मपुरा सहित दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही परिजन घायलों को जिला अस्पताल दमोह लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी डॉक्टर ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने प्राथमिक उपचार किया। उपचार के बाद एक घायल को छुट्टी दे दी गई, जबकि कविता यादव को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पढ़ें: हरदा के आदिवासी अंचल में शिक्षा का मजाक: दो साल से टिन के टप्परे में चल रही प्राथमिक शाला, लापरवाही उजागर
घायल कविता यादव ने दूसरे पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले में सिटी कोतवाली टीआई मनीष कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पुलिस वायरल वीडियो की भी जांच कर रही है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।