Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Kota News
›
Kota News: 2 lakh extortion from PWD contractor, ‘cut’ demanded in tender; gangster threat
{"_id":"697ca184befcc3d1c90cf4e5","slug":"gangster-shivraj-singh-threatens-contractor-extorts-lakhs-of-rupees-kota-news-c-1-1-noi1391-3895363-2026-01-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kota News: PWD ठेकेदार से मांगी 2 लाख की रंगदारी, टेंडर में ‘कट’ की डिमांड, गैंगस्टर की धमकी देकर ऐंठे पैसे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kota News: PWD ठेकेदार से मांगी 2 लाख की रंगदारी, टेंडर में ‘कट’ की डिमांड, गैंगस्टर की धमकी देकर ऐंठे पैसे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा Published by: कोटा ब्यूरो Updated Sat, 31 Jan 2026 01:59 PM IST
Link Copied
जिले में पीडब्ल्यूडी के एक ठेकेदार से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। ठेकेदार को धमकाकर दो लाख रुपये से अधिक की वसूली करने के आरोप में गुमानपुरा थाने में भीम सिंह, रूपनारायण, तेजपाल और गैंगस्टर शिवराज समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह प्रकरण 27 जनवरी को दर्ज कराया गया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भीम सिंह, रूपनारायण और तेजपाल को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें फिलहाल पुलिस रिमांड पर रखा गया है। मामले की जांच जारी है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित ठेकेदार गुमानपुरा थाना क्षेत्र का निवासी है और पीडब्ल्यूडी विभाग में ठेकेदारी करता है। उसने शिकायत में बताया कि सितंबर 2025 में उसे महिला आईटीआई संजय नगर, कोटा में मेंटेनेंस कार्य का टेंडर उसकी फर्म के नाम से मिला था। टेंडर मिलने के कुछ दिन बाद भीम सिंह नामक व्यक्ति उससे मिला और कहा कि यहां टेंडर का एक हिस्सा काटकर गैंगस्टर शिवराज सिंह को दिया जाता है। यदि काम करना है तो टेंडर की राशि का 10 प्रतिशत (करीब 2 लाख 80 हजार रुपये) उन्हें देने होंगे, अन्यथा काम नहीं करने दिया जाएगा।
पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने यह भी धमकी दी कि पीडब्ल्यूडी कार्यालय के बाहर कैमरे लगाए गए हैं और हर ठेकेदार पर उनकी नजर रहती है। हिस्सा नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई।
कुछ दिन बाद रूपनारायण गुर्जर और तेजपाल सहित अन्य लोग वहां पहुंचे और दोबारा धमकी देकर बोली की राशि का 10 प्रतिशत मांगा। नहीं देने पर गैंगस्टर शिवराज से बात कराने की बात कही गई। दबाव में आकर पीड़ित ने 25 नवंबर को 50 हजार रुपये ऑनलाइन और एक लाख रुपये नकद रूपनारायण को दे दिए।
इसके बावजूद आरोपियों की धमकियां बंद नहीं हुईं। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसे काम नहीं करने दे रहे थे और लगातार धमकाते रहे कि भविष्य में उनकी अनुमति के बिना कोई टेंडर डाला तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और गैंगस्टर शिवराज सहित अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।