सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Kota News ›   Kota News: Weekly Surat–Ayodhya special train, relief for Kota passengers; booking open

Kota News: सूरत-अयोध्या के बीच चलेगी वीकली स्पेशल ट्रेन, कोटा मंडल के यात्रियों को राहत, टिकट बुकिंग शुरू

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा Published by: कोटा ब्यूरो Updated Sat, 31 Jan 2026 11:54 AM IST
विज्ञापन
सार

तीर्थयात्रियों और लंबी दूरी के यात्रियों के लिए रेलवे ने नई सौगात दी है। सूरत से अयोध्या के बीच शुरू होने वाली स्पेशल ट्रेन से कोटा मंडल के यात्रियों को सीधा फायदा मिलेगा।

Kota News: Weekly Surat–Ayodhya special train, relief for Kota passengers; booking open
वीकली स्पेशल ट्रेन की समय सारणी जारी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट को कम करने और यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन ने सूरत से अयोध्या के बीच वीकली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन कोटा रेल मंडल से होकर गुजरेगी, जिसमें कोटा रेल मंडल के यात्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा। इस ट्रेन की समय सारणी प्रकाशित हो गई है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन दोनों तरफ की दिशाओं में अपने 7-7 फेरे पूरे करेगी।

Trending Videos


वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि यह ट्रेन 10 फरवरी से 25 मार्च के बीच चलेगी, जो कि दोनों दिशाओं में अपने 7-7 फेरे पूरे करेगी। ट्रेन की बुकिंग शुरू हो गई है, जिसमें यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल रहे हैं और ट्रेन के आने-जाने की पूरी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए यात्रियों तक पहुंचाई जा रही है। इस ट्रेन में थर्ड एसी, स्लीपर और जनरल के कोच लगाए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Tonk News: 11 सूत्री मांगों को लेकर नरेश मीणा ने टोंक से भरी हुंकार, जयपुर कूच का ऐलान, अलर्ट मोड पर प्रशासन

यह ट्रेन सूरत के उधना रेलवे स्टेशन से अयोध्या कैंट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के रूप में 10 फरवरी से 24 मार्च के बीच चलेगी। ट्रेन उधना जंक्शन से सुबह 6:45 पर रवाना होगी और शाम को 6:10 पर कोटा पहुंचेगी, जिसके बाद अगले दिन सुबह 11:30 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी।

वहीं वापसी में यह ट्रेन 11 फरवरी से 25 मार्च के बीच अयोध्या कैंट से उधना जंक्शन के बीच चलेगी। ट्रेन दोपहर 1:30 बजे अयोध्या कैंट से रवाना होगी इसके बाद अगले दिन सुबह 5:40 पर कोटा पहुंचेगी और शाम 5:30 पर उधना रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी। यह ट्रेन रास्ते में भरूच, बड़ोदरा, रतलाम, नागदा, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, ईदगाह आगरा, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ और बाराबंकी स्टेशन रुकेगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कोटा से उधना का किराया स्लीपर का 500 रुपये और थर्ड एसी का 1320 रुपए का रखा गया है, जबकि अयोध्या कैंट का किराया 560 रुपए स्लीपर और थर्ड एसी का 1485 रुपए है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed