Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Kota News
›
Kota News: Fire erupts in moving bus, brakes fail later; over 30 passengers’ lives in danger, accident averte
{"_id":"697dbccd43f6366522006dc6","slug":"passengers-lives-at-stake-after-a-sleeper-bus-coming-from-indore-to-kota-caught-fire-kota-news-c-1-1-noi1391-3898540-2026-01-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kota News: पहले चलती बस में लगी आग, फिर फेल हुए ब्रेक, 30 से ज्यादा यात्रियों की जान सांसत में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kota News: पहले चलती बस में लगी आग, फिर फेल हुए ब्रेक, 30 से ज्यादा यात्रियों की जान सांसत में
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा Published by: कोटा ब्यूरो Updated Sat, 31 Jan 2026 03:24 PM IST
Link Copied
इंदौर से कोटा की ओर आ रही एक निजी बस में अचानक आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। बस चालक ने किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन इसके बाद बस के ब्रेक फेल हो गए। बार-बार तकनीकी खराबी आने के कारण बस में सवार 30 से अधिक यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई। यह घटना जिले के मंडाना क्षेत्र में सामने आई है। राहत की बात यह रही कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।
बस में मौजूद यात्रियों ने बताया कि जैसे ही बस कोटा-झालावाड़ हाईवे पर मंडाना टोल प्लाजा के पास पहुंची, बस के अंदर से प्लास्टिक जलने जैसी दुर्गंध आने लगी। यात्रियों ने तुरंत चालक को इसकी सूचना दी और बस को रुकवाया। नीचे उतरकर देखा गया तो बस के पिछले दोनों टायरों के बीच से धुआं उठ रहा था और आग लगने की स्थिति बन गई थी। इससे यात्रियों में दहशत फैल गई और सभी लोग बस से उतर गए।
इसी दौरान बस चालक ने आग की चिंगारियों पर काबू पा लिया लेकिन यात्रियों ने बस में दोबारा बैठने से इंकार कर दिया। यात्रियों का आरोप है कि उन्होंने इस घटना की सूचना नवरंग ट्रेवल्स के हेड ऑफिस को कई बार फोन कर दी लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं मिला और न ही वैकल्पिक बस की व्यवस्था की गई।
कुछ दूरी आगे बढ़ने पर बस के ब्रेक फेल हो गए, जिससे यात्रियों का डर और बढ़ गया। इसके बाद यात्रियों ने बस में बैठने से साफ मना कर दिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मंडाना टोल प्लाजा के पास बस की मोबाइल चार्जिंग लाइन में फॉल्ट आ गया था, जिससे चिंगारी उठने लगीं। बाद में बस को पूरी तरह ठीक करवाने के बाद ही आगे के लिए रवाना किया गया। यात्रियों ने निजी बसों की तकनीकी जांच और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।