Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Kota News
›
Kota News: Policeman accused of kidnapping and robbery, youth held captive with accomplices; probe on
{"_id":"697c7ffebbd36d1cdc079681","slug":"policeman-and-his-colleagues-accused-of-hostage-taking-and-assault-kota-news-c-1-1-noi1391-3895039-2026-01-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kota News: पुलिसकर्मी पर अपहरण और लूट का आरोप, साथियों के साथ मिलकर युवक को बंधक बनाया, जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kota News: पुलिसकर्मी पर अपहरण और लूट का आरोप, साथियों के साथ मिलकर युवक को बंधक बनाया, जांच में जुटी पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा Published by: कोटा ब्यूरो Updated Sat, 31 Jan 2026 03:44 PM IST
Link Copied
जिले में एक पुलिसकर्मी के खिलाफ अपहरण, बंधक बनाने और लूट का मामला दर्ज होने से सनसनी फैल गई है। आरोप है कि पुलिसकर्मी अपने 4:5 साथियों के साथ मिलकर परिवादी को जबरन गाड़ी में बैठाकर सूनसान जगह ले गया, वहां बंधक बनाकर मारपीट की और बैग लूटकर फरार हो गया। यह मामला शहर के आरके पुरम थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह घटना 20 जनवरी की है, जबकि पीड़ित ने 27 जनवरी को आरके पुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की जांच पुलिस उप अधीक्षक प्रथम योगेश शर्मा को सौंपी गई है। जिस पुलिसकर्मी पर आरोप लगाए गए हैं, उसकी पहचान फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है, क्योंकि परिवादी ने शिकायत में केवल इतना बताया है कि उसने एक व्यक्ति को पुलिस की वर्दी में देखा था। पुलिस लगातार पहचान और भूमिका की जांच कर रही है। परिवादी के न्यायालय में बयान भी दर्ज कराए जा रहे हैं।
जिले के घाटोली निवासी राजेश कुमार सेन ने शिकायत में बताया कि वह 20 जनवरी को अपने मित्र ललित शर्मा के साथ कोटा आया था। यहां उसकी मुलाकात प्रताप पैलेस, रंगबाड़ी में अपने पुराने मित्र राजेंद्र से हुई। इसके बाद राजेश, राजेंद्र के साथ एक बैग विजय माली को देने के लिए कोटा विश्वविद्यालय के पास गया।
इसी दौरान एक सफेद स्कूटर पर दो युवक पहुंचे, जिनमें से एक पुलिसकर्मी बताया गया है। उन्होंने राजेश और राजेंद्र को रोक लिया। आरोप है कि पुलिसकर्मी ने धमकाते हुए मुकदमा दर्ज न करने के बदले डेढ़ लाख रुपये की मांग की। इसके बाद उसने अपने दोस्त राजेंद्र पारेता को पैसे लेने के लिए भेज दिया।
इसी बीच एक कार वहां आकर रुकी, जिसमें अन्य लोग सवार थे। परिवादी का कहना है कि उसे जबरन कार में बैठाकर अनंतपुरा गोबरा बावड़ी अंडरपास होते हुए सूनसान स्थान पर ले जाया गया, जहां उसके साथ मारपीट की गई और उसका बैग छीन लिया गया। बाद में उसे वहां से भगा दिया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।