Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Jodhpur News
›
Jodhpur News: Police role under scanner in kidnapping case, two constables suspended; accused behind bars
{"_id":"697d5958307bfdb73c00a118","slug":"big-revelation-by-jodhpur-police-jodhpur-news-c-1-1-noi1400-3898367-2026-01-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jodhpur News: अपहरण कांड में पुलिस की भूमिका संदिग्ध, दो कांस्टेबल निलंबित, 5 आरोपी सलाखों के पीछे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jodhpur News: अपहरण कांड में पुलिस की भूमिका संदिग्ध, दो कांस्टेबल निलंबित, 5 आरोपी सलाखों के पीछे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जोधपुर Published by: जोधपुर ब्यूरो Updated Sat, 31 Jan 2026 07:48 AM IST
Link Copied
शहर में दिनदहाड़े हुए युवक अपहरण मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच के दौरान दो पुलिस कांस्टेबलों की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस आयुक्त ने दोनों को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। वहीं इस सनसनीखेज वारदात में शामिल पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अपहृत युवक को भी डिटेन कर पूछताछ की जा रही है।
डीसीपी (ईस्ट) पीडी नित्या ने बताया कि 29 जनवरी को खांडा फलसा थाना क्षेत्र में मेड़ती गेट निवासी मोहम्मद उमर के 18 वर्षीय बेटे मनान का दोपहर करीब 12 बजे अपहरण कर लिया गया था। पिता ने रिपोर्ट में बताया कि मनान स्कूल के पास शनिश्चर जी के थान की ओर चाय पीने जा रहा था। इसी दौरान एक सफेद रंग की बलेनो कार वहां आकर रुकी, जिसमें सवार 4-5 युवकों ने उसका मुंह कपड़े से बांधा और जबरन गाड़ी में डालकर फरार हो गए। घटना की सूचना मनान के साथी राकिब ने दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर शहरभर में नाकाबंदी कर जांच शुरू की।
तकनीकी साक्ष्यों और कॉल डिटेल रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस को अहम सुराग मिले। जांच में सामने आया कि सिवांची गेट निवासी फैजान शाह (20), राकिब (20), आसिफ अली (24), कमलेश कुमार (23) और भावेश पटेल (18) इस वारदात में शामिल थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि दोनों पक्ष पहले से एक-दूसरे को जानते थे और उनके बीच रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते अपहरण की साजिश रची गई थी।
जांच के दौरान यह भी पता चला कि खांडा फलसा थाने में तैनात कांस्टेबल परसाराम (बेल्ट नंबर 2553) और कांस्टेबल जगदीश (बेल्ट नंबर 1663) लगातार आरोपी राकिब के संपर्क में थे। उनकी भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस आयुक्त ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि के दौरान दोनों का मुख्यालय पुलिस लाइन जोधपुर रहेगा। मामले की विभागीय जांच जारी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।