सीधी जिले के मड़वास थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार शाम करीब पांच बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना रामपुर जोगी पहाड़ी पेट्रोल टंकी के पास उस समय हुई, जब बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने डिवाइडर से टकरा गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक ही बाइक पर सवार दो युवक मड़वास से अपने घर आमगांव (कुसमी) की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक रामपुर स्थित पेट्रोल टंकी के समीप पहुंची, अचानक संतुलन बिगड़ गया और तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सवार सड़क पर गिर पड़े।हादसे में राजकुमार सिंह गौड़, पिता लालजी गौड़, उम्र 30 वर्ष, निवासी आमगांव कुसमी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठे अजय केवट, पिता रामचरण केवट, उम्र 36 वर्ष, निवासी आमगांव कुसमी गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि अजय केवट के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं और हाथ में फ्रैक्चर हुआ है।
ये भी पढ़ें-
'संस्कारी' चोर: पहले माता की प्रतिमा को किया प्रणाम और फिर चुरा ले गया लाखों के जेवरात, जानिए क्या है मामला
घटना की सूचना मिलते ही मड़वास पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मी प्रधान आरक्षक सूर्य प्रताप सिंह एवं प्रधान आरक्षक मुकेश मरावी द्वारा घायल अजय केवट को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली भेजा गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय सीधी रेफर कर दिया। मृतक के संबंध में मड़वास पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। रात्रि हो जाने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं किया जा सका, जिसे आगामी कार्रवाई के तहत कराया जाएगा।
इस पूरे मामले की जानकारी प्रधान आरक्षक मुकेश मरावी ने दी। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।