अशोकनगर जिले के पिपरिया राय गांव में गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया। गांव के एक घर में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। आग बुझाने के प्रयास में पति-पत्नी झुलस गए, जिनमें महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, घटना के समय गोपाल बागड़ी खेत पर थे, जबकि उनकी पत्नी शिवकुमारी बागड़ी अपने तीन बच्चों के साथ कच्ची दो मंजिला अटारी के ऊपरी हिस्से में सो रही थीं। घर के निचले हिस्से (मढ़ा) में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग भड़क उठी। तड़के करीब चार बजे जब गोपाल घर लौटे, तो नीचे से उठती लपटें देखकर उनके होश उड़ गए।
ये भी पढ़ें- स्कूलों के बाहर 'इत्र की शीशी' वाले की दहशत, पुलिस ने पकड़ा तो सामने आई हैरान कर देने वाली वजह
गोपाल ने बिना देर किए ऊपर जाकर पत्नी और बच्चों को बचाने की कोशिश की। उन्होंने बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन तब तक आग तेजी से फैलकर दूसरी मंजिल तक पहुंच चुकी थी। इसी दौरान शिवकुमारी आग की चपेट में आ गईं और गंभीर रूप से झुलस गईं। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोपाल भी आग बुझाने के प्रयास में मामूली रूप से घायल हुए।
आग की चपेट में आने से घर में रखा पूरा गृहस्थी का सामान, कपड़े, बर्तन, सोने-चांदी के जेवर और अन्य कीमती वस्तुएं जलकर नष्ट हो गईं। बताया गया है कि 18 फरवरी को गोपाल के भांजे की शादी थी, जिसके लिए मंडप और शादी से जुड़ा काफी सामान पहले ही खरीद लिया गया था। यह सारा सामान भी उसी कमरे में रखा था, जहां से आग की शुरुआत हुई। बताया गया कि जिस कमरे में आग लगी, वहां आमतौर पर गोपाल का छोटा भाई रहता है, लेकिन उसकी पत्नी मायके गई हुई थी और वह उसे लेने बाहर गया था, जिससे कमरा खाली था। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए कड़ी मशक्कत के बाद सुबह तक आग पर काबू पाया। इस हादसे में परिवार को लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।