Hindi News
›
Video
›
Delhi NCR
›
Noida News
›
family members of property dealer who murdered staged protest at Collectorate demanding action in case
{"_id":"697dbc83aeee7797190ca1b5","slug":"video-family-members-of-property-dealer-who-murdered-staged-protest-at-collectorate-demanding-action-in-case-2026-01-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड: कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने कलेक्ट्रेट में दिया धरना, देखें रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड: कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने कलेक्ट्रेट में दिया धरना, देखें रिपोर्ट
नोएडा ब्यूरो
Updated Sat, 31 Jan 2026 01:55 PM IST
बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के खेड़ा धर्मपुरा गांव में हुए प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड को लेकर परिजनों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार को मृतक के परिजनों ने सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया।
परिजनों का आरोप है कि घटना को दो सप्ताह बीत जाने के बावजूद मुख्य आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिससे उन्हें न्याय मिलने में देरी हो रही है। मामले में परिजन ने जांच अधिकारी बदलने की मांग की है। धरने के दौरान परिजनों ने प्रशासन से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी, सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। परिजनों का कहना था कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।
दरअसल खेड़ा धर्मपुरा गांव निवासी पवन प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। पवन की पत्नी ममता देवी ने बादलपुर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनके पति का गांव के ही श्याम सुंदर शर्मा से पैसे का लेन-देन था। जब भी पवन अपने पैसे मांगता था, श्याम सुंदर बहाने बनाकर टाल देता था। इसी दौरान श्याम सुंदर के साथ उठना-बैठना बढ़ने पर मोहित, रिंकू और राकेश से भी पवन की जान-पहचान हो गई थी।
ममता देवी के अनुसार 7 जनवरी को पवन ने एक बार फिर अपने उधार पैसे मांगे जिस पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और गाली गलौज करते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। इसके बाद 14 जनवरी को श्याम सुंदर की पत्नी हेमलता ने पवन को फोन कर बुलाया और कहा कि हिसाब-किताब कर उसके पैसे दिला दिए जाएंगे। हेमलता के कहने पर पवन पैसे लेने उसके साथ चला गया, जहां श्याम सुंदर, मोहित, रिंकू और राकेश मौजूद थे।
जब पवन देर रात तक घर नहीं लौटा और उसका फोन भी बंद मिला, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। 15 जनवरी को पवन का शव रेलवे लाइन के पास पड़ा मिला था। शव की पहचान छिपाने के उद्देश्य से उसे सुनसान स्थान पर फेंका गया था। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पांच लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।