{"_id":"697e289c88efee6ce10e5a62","slug":"family-friends-and-residents-await-the-sit-report-questioning-when-action-will-be-taken-grnoida-news-c-23-1-lko1064-86616-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: परिजन, दोस्तों, निवासियों को एसआईटी रिपोर्ट का इंतजार, सवाल-कब होगी कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: परिजन, दोस्तों, निवासियों को एसआईटी रिपोर्ट का इंतजार, सवाल-कब होगी कार्रवाई
विज्ञापन
विज्ञापन
- जांच समिति की रिपोर्ट अब तक सार्वजनिक नहीं, परिजन और स्थानीय लोग न्याय की राह देख रहे
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। युवराज के परिजन, दोस्त और स्थानीय निवासी अब भी विशेष जांच टीम (एसआईटी) की रिपोर्ट के सार्वजनिक होने का इंतजार कर रहे हैं। हादसे के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया था। जिसे पांच दिन के भीतर जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपनी थी। हालांकि निर्धारित समय बीत जाने के बावजूद अब तक रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की जा सकी है। परिजनों को रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद कार्रवाई की उम्मीद है। वहीं सेक्टर-150 के निवासी और युवराज के दोस्त भी एसआईटी रिपोर्ट को लेकर नजरें लगाए हुए हैं।
लोगों का कहना है कि हादसा केवल एक परिवार का नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ा मामला है। अगर समय रहते जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं हुई तो भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा होंगे। फिलहाल सभी की निगाहें एसआईटी की रिपोर्ट और उसके सार्वजनिक होने पर टिकी हैं। जिससे सच सामने आ सके और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। हालांकि अबतक कार्रवाई नहीं होने से असमंजस की स्थिति बनी हुई है। सभी को यकीन है कि एसआईटी रिपोर्ट सामने आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि हादसा किसकी लापरवाही का नतीजा था। सभी को उम्मीद है कि रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बहन के इस सप्ताह विदेश से आने की उम्मीद
युवराज की बहन यूके में हैं। वह अब तक भारत नहीं लौट सकी हैं। युवराज की बहन के अगले सप्ताह देश वापस आने की संभावना है। इसके बाद परिवार आगे की कानूनी प्रक्रिया और कार्रवाई को लेकर निर्णय ले सकता है।
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। युवराज के परिजन, दोस्त और स्थानीय निवासी अब भी विशेष जांच टीम (एसआईटी) की रिपोर्ट के सार्वजनिक होने का इंतजार कर रहे हैं। हादसे के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया था। जिसे पांच दिन के भीतर जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपनी थी। हालांकि निर्धारित समय बीत जाने के बावजूद अब तक रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की जा सकी है। परिजनों को रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद कार्रवाई की उम्मीद है। वहीं सेक्टर-150 के निवासी और युवराज के दोस्त भी एसआईटी रिपोर्ट को लेकर नजरें लगाए हुए हैं।
लोगों का कहना है कि हादसा केवल एक परिवार का नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ा मामला है। अगर समय रहते जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं हुई तो भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा होंगे। फिलहाल सभी की निगाहें एसआईटी की रिपोर्ट और उसके सार्वजनिक होने पर टिकी हैं। जिससे सच सामने आ सके और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। हालांकि अबतक कार्रवाई नहीं होने से असमंजस की स्थिति बनी हुई है। सभी को यकीन है कि एसआईटी रिपोर्ट सामने आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि हादसा किसकी लापरवाही का नतीजा था। सभी को उम्मीद है कि रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बहन के इस सप्ताह विदेश से आने की उम्मीद
युवराज की बहन यूके में हैं। वह अब तक भारत नहीं लौट सकी हैं। युवराज की बहन के अगले सप्ताह देश वापस आने की संभावना है। इसके बाद परिवार आगे की कानूनी प्रक्रिया और कार्रवाई को लेकर निर्णय ले सकता है।
