{"_id":"667973ac181eb4f23702d9af","slug":"datia-crime-when-bride-refused-proposal-to-elope-ex-boyfriend-shot-her-she-died-on-spot-2024-06-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Love Affair: शादी के जोड़े में सजी प्रेमिका भगाने पहुंचा प्रेमी, फिर जो हुआ चौंका देगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Love Affair: शादी के जोड़े में सजी प्रेमिका भगाने पहुंचा प्रेमी, फिर जो हुआ चौंका देगा
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, दतिया
Published by: अरविंद कुमार
Updated Mon, 24 Jun 2024 06:55 PM IST
सार
दीपक को प्यार का भूत सवार था। लड़की के मना करने पर उसका भेजा सनक गया और उसने शादी के जोड़े में सज रही युवती के सीने में एक के बाद एक दो गोली मार दी।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दतिया जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सिनावल थाना क्षेत्र के ग्राम बरगाए की रहने वाली एक युवती की शादी झांसी उत्तर प्रदेश में होने वाली थी। लड़की ब्यूटी पॉर्लर पर शादी के मंडप में पहुंचने से पहले तैयार होने गई थी। तभी लड़की का पूर्व प्रेमी दीपक वहां पहुंच गया और उसने युवती से उसके साथ भाग चलने का प्रस्ताव रखा पर लड़की ने दीपक का प्रस्ताव ठुकरा दिया।
Trending Videos
दीपक को प्यार का भूत सवार था। लड़की के मना करने पर उसका भेजा सनक गया और उसने शादी के जोड़े में सज रही युवती के सीने में एक के बाद एक दो गोली मार दी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ी और मौके पर ही दम तोड़ दिया। दीपक ने जब ब्यूटी पॉर्लर का दरवाजा खोलने को बोला और ब्यूटी पॉर्लर की मालिक ने दरवाजा नहीं खोला तो दीपक ने उसके भी कांच तोड़ दिए। दीपक पर आशिकी का भूत इस कदर सवार था कि वह दतिया के बरगाए गांव से सीधे झांसी पहुंचा और लड़की के ठिकानों का पता लगाता रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
झांसी पुलिस ने मामले में हत्या एवं हत्या के प्रयास सहित तमाम धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है।झांसी और दतिया पुलिस संयुक्त रूप से कातिल को तलाशने में जुटी है। यहां यह उल्लेखनीय है कि दीपक और मृतिका का घर बहुत पास में है। इसी कारण एक ही समाज से होने के बाद भी दोनों की शादी में परिजन और समाज रोड़ा बने हुए थे। लड़की भी दीपक से शादी नहीं करना चाहती थी। पूर्व में जरूर लड़की एक बार दीपक के साथ चली गई थी, पर एक दो दिन बाद ही लौट कर घर आ गई थी और उसने दीपक से वास्ता खत्म कर दिया था। लेकिन दीपक उसके प्यार में दीवाना था और कैसे भी उसे प्राप्त करना चाहता था। जब कल उसे उसके मंसूबों पर पानी फिरता दिखा तो उसने लड़की को ही मौत के घाट उतार दिया। कुछ ही समय में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
युवती के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।फिलहाल, हत्यारा दीपक फरार है और पुलिस की नजरों से बचता भागता हुआ फिर रहा है। दीपक के घर पर भी ताला लगा हुआ है। लड़की के परिजन युवक के डर के कारण ही लड़की को लेकर झांसी अपने रिश्तेदार के यहां शादी करने ले गए थे।

कमेंट
कमेंट X