{"_id":"66cc0b9009bb7177d20999a6","slug":"datia-news-health-of-35-people-including-children-and-women-deteriorated-after-eating-rice-2024-08-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Datia News: चावल खाने से बच्चों और महिलाओं समेत 35 लोगों की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में भर्ती कराया गया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Datia News: चावल खाने से बच्चों और महिलाओं समेत 35 लोगों की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में भर्ती कराया गया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दतिया
Published by: उदित दीक्षित
Updated Mon, 26 Aug 2024 10:28 AM IST
सार
हर छठ के चलते ग्रामीणों ने समा के चावल खाए थे। गांव के जिन लोगों ने चावल खाए उनकी तबियत कुछ ही देर में बिगड़ने लगी। बीमार हुए लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
दतिया जिले के कस्बा भांडेर के ग्राम बड़ेरा सोपान में रविवार रात गांव के लगभग 35 लोग फूड पॉइजनिंग से बीमार हो गए। सभी को भांडेर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। इनमें महिला और बच्चे भी शामिल है। गंभीर हालत में कुछ लोगों को दतिया जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार हर छठ के चलते ग्रामीणों ने समा के चावल खाए थे। गांव के जिन लोगों ने चावल खाए थे, उनकी तबियत कुछ ही देर में बिगड़ने लगी। बीमार हुए लोगों को उपचार के लिए भांडेर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, गंभीर रूप से बीमार कुछ ग्रामीणों को जिला अस्पताल दतिया रेफर किया गया है। घायलों में ज्यादातर महिलाएं और 6 बच्चे शामिल हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने गांव में स्थित दुकान से समा के चावल खरीदे थे। जिस जिस परिवार ने वह चावल खाए उनकी तबियत खराब हुई है।

कमेंट
कमेंट X