{"_id":"67a21817a6258e07440ceb5a","slug":"jija-murdered-sala-in-datia-first-made-him-drink-alcohol-then-hit-him-with-an-axe-and-threw-body-2025-02-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"जीजा ने की साले की हत्या: पहले शराब पिलाई, फिर कुल्हाड़ी मारी और शव को नहर में फेंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जीजा ने की साले की हत्या: पहले शराब पिलाई, फिर कुल्हाड़ी मारी और शव को नहर में फेंका
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, दतिया
Published by: अरविंद कुमार
Updated Tue, 04 Feb 2025 07:07 PM IST
सार
घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी पवन ने पुलिस को बताया कि इस दौरान वह भी मौके पर था। आरोपियों ने उसे भी बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी दी थी।
विज्ञापन
परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दतिया जिले के गोराघाट थाना क्षेत्र में एक जीजा ने अपने साले की हत्या कर दी। ये घटना साढ़े नौ बजे की है। जीजा ने अपने बेटों के साथ साले की कुल्हाड़ी मारकर हत्या की और शव को नहर में फेंक दिया। मृतक की पहचान सुरेंद्र कंजर के रूप में हुई है, आरोपी फरार है। पुलिस अभी आरोपी की तलाश करने में जुटी है।
Trending Videos
पुलिस ने बताया कि सुरेंद्र को 50 हजार रुपये की जरूरत थी, जिसके लिए वह अपने जीजा दिलीप कंजर के पास गया था। दिलीप ने उसे पैसे देने का वादा किया था। आरोप है कि जीजा दिलीप कंजर, सुरेश कंजर और उनके चार बेटों ने पहले सुरेंद्र को शराब पिलाई, फिर उसे नहर के पास ले जाकर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी, इसके बाद शव को नहर में फेंक दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी पवन ने पुलिस को बताया कि इस दौरान वह भी मौके पर था। आरोपियों ने उसे भी बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी दी थी। वह मौका मिलते ही भागकर सुरेंद्र के घर पहुंचा और परिवार को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। एएसपी सुनील शिवहरे ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नहर में शव की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है, आरोपियों की तलाश जारी है।

कमेंट
कमेंट X