{"_id":"6501669b821f464f400bf947","slug":"mp-crime-five-people-died-in-firing-in-datia-2023-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Crime: गृहमंत्री मिश्रा के गृह जिले दतिया में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, गोलीबारी में पांच की मौत, कई घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Crime: गृहमंत्री मिश्रा के गृह जिले दतिया में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, गोलीबारी में पांच की मौत, कई घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दतिया
Published by: अरविंद कुमार
Updated Wed, 13 Sep 2023 02:02 PM IST
सार
मध्य प्रदेश के दतिया में दो पक्षों का विवाद खूनी रंजिश में बदल गया। विवाद इतना बढ़ गया दोनों पक्षों में गोली चल गई। घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
घायल का इलाज जारी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के गृह जिले दतिया के एक गांव में बुधवार को खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर फायरिंग की। इसमें पांच लोगों की मौत हुई है। कई लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। दोनों गुटों में जमीन का विवाद था। पंचायत करने दोनों पक्ष इकट्ठा हुए थे। जिनकी मौत हुई है, उनमें एक पक्ष के तीन और दूसरे पक्ष के दो लोग हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव और दहशत का माहौल है।
Trending Videos
घटना दतिया जिला मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर सिविल लाइन थाना इलाके के रेडा गांव में हुई। यह गांव दतिया से इंदरगढ़ जाने वाले मुख्य मार्ग पर है। गांव में ज्यादातर दांगी और पाल समाज के लोग रहते हैं। दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद है।इस विवाद को सुलझाने के लिए गांव में दोनो पक्षों की पंचायत बुलाई गई थी। इसमें दोनो पक्षों में विवाद हो गया। पंचों के समझाने के बावजूद विवाद बढ़ता गया और हिंसक हो गया। ताबड़तोड़ डंडे-लाठियां और गोलियां चलने लगी। भगदड़ मच गई। चार लोगों की तो घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। पांचवें की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। इनमें तीन दांगी समाज के हैं और दो अन्य समाज का घटना में अनेक लोग घायल भी हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस खूनी घटना के बाद पूरे जिले में तनाव और दशहत का माहौल है और आशंका है कि कहीं यह जातिगत संघर्ष का रूप न ले लें। घटना के बाद आसपास के जिलों का भी फोर्स मौके पर भेजा गया है।मामला गृहमंत्री के जिले का होने के कारण अभी पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नही है।

कमेंट
कमेंट X