{"_id":"677fbb87bed0a7a82d0958cc","slug":"mp-news-bjp-leader-neetu-vishwakarma-shot-in-datia-police-registered-fir-against-five-accused-2025-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: दतिया में बीजेपी नेत्री नीतू विश्वकर्मा को मारी गोली, पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: दतिया में बीजेपी नेत्री नीतू विश्वकर्मा को मारी गोली, पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, दतिया
Published by: अरविंद कुमार
Updated Thu, 09 Jan 2025 05:35 PM IST
सार
मध्यप्रदेश के दतिया जिले में बीजेपी नेत्री नीतू विश्वकर्मा को गोली मारी गई है। वहीं, पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
विज्ञापन
नीतू विश्वकर्मा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दतिया के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार को बीजेपी महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष नीतू विश्वकर्मा पर जानलेवा हमला हुआ है। रतनगढ़ माता मंदिर जाते समय उनके पैर में गोली मारी गई। इस घटना को पुरानी रंजिश का परिणाम बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Trending Videos
नीतू विश्वकर्मा अपने मौसा के साथ रतनगढ़ माता मंदिर जा रही थी। तभी इंदरगढ़ क्षेत्र के सेबड़ा रोड स्थित विश्वकर्मा पेट्रोल पंप के पास उन्हें गोली मारी गई। पुलिस ने तुरंत घायल नीतू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। इंदरगढ़ थाना प्रभारी वैभव गुप्ता ने बताया कि घटना के पीछे पुरानी रंजिश का मामला सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि गुड्डू सेंगर, सीताराम विश्वकर्मा, गुलाब सेंगर और दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नीतू के पति अजय विश्वकर्मा ने बताया, मेरी पत्नी रतनगढ़ मंदिर के दर्शन के लिए मौसा के साथ जा रही थी, तभी गुड्डू सेंगर और उनके साथियों ने हमला कर मेरी पत्नी के पैर में गोली मारी। यह घटना पूरी तरह से पुरानी रंजिश का नतीजा है। इंदरगढ़ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर पांच आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इनमें से तीन की पहचान गुड्डू सेंगर, सीताराम विश्वकर्मा और गुलाब सेंगर के रूप में हुई है। अन्य दो अज्ञात व्यक्तियों की भी तलाश की जा रही है।

कमेंट
कमेंट X