{"_id":"652143121575ae8abe0b0207","slug":"principal-beats-baton-on-the-back-of-fifth-class-student-in-datia-2023-10-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Datia: पांचवीं की छात्रा की बेरहमी से पिटाई; पीठ पर बरसाए डंडे, इस बात पर प्रिंसिपल को आया गुस्सा, मामला दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Datia: पांचवीं की छात्रा की बेरहमी से पिटाई; पीठ पर बरसाए डंडे, इस बात पर प्रिंसिपल को आया गुस्सा, मामला दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दतिया
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Sat, 07 Oct 2023 05:08 PM IST
सार
छात्रा के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल अभी आरोपी प्रिंसिपल फरार है।
बालिका के पीठ पर पिटाई के निशान।
- फोटो : Amar Ujala Digital
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के दतिया जिले में एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल ने कक्षा पांचवीं की मासूम छात्रा के साथ अमानवीय व्यवहार किया। प्रिंसिपल ने छात्रा की जमकर पिटाई करते हुए उसकी पीठ पर जमकर डंडे बरसाए। छात्रा के शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी हैं। छात्रा के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल अभी आरोपी प्रिंसिपल फरार है।
जिले के मणिपुर गांव की रहने वाली 10 साल की मासूम छात्रा कक्षा पांचवीं में पढ़ती है। वह रोज गांव में ही मौजूद ड्रीम एक्सीलेंस पब्लिक स्कूल में पढ़ने के लिए जाती है। इसी स्कूल में मुकेश कुशवाहा प्रिंसिपल है। मुकेश कुशवाहा के चाचा की बेटी भूमि भी इसी स्कूल में पढ़ती है। घायल छात्रा ने बताया है कि लंच के दौरान उसका भूमि से खेल-खेल में झगड़ा हो गया। इसके बाद मुकेश कुशवाहा ने डंडे से बेरहमी से पिटाई की। मासूम छात्रा ने बताया है कि प्रिंसिपल ने नीम के पेड़ से डाल तोड़कर उसकी पिटाई की।
मासूम छात्रा खुशबू रोते हुए जब घर पहुंची। उसने पूरी घटना को अपनी मां को बताया। जब पीड़ित छात्रा की मां ने स्कूल में जाकर प्रिंसिपल से घटना के बारे में पूछा तो आरोपी प्रिंसिपल उल्टा पीड़ित छात्रा की मां को भी पीटने के लिए दौड़ा और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित छात्रा की मां थाने पहुंची और प्रिंसिपल की शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मामला दर्ज होने के बाद आरोपी प्रिंसिपल घर से फरार हो गया है। वहीं पीड़ित छात्रा की मां ने बताया है कि मारपीट के बाद छात्रा सदमे में है और उसका रो-रो कर बुरा हाल है। वह स्कूल जाने से डर रही है। साथ ही कभी भी स्कूल में न पढ़ने की बात कर रही है। हालांकि मां और पिता के द्वारा पीड़ित बच्ची को समझाया जा रहा है।

कमेंट
कमेंट X