{"_id":"67c2eb7262ac0c74b2073663","slug":"up-deputy-chief-minister-keshav-prasad-maurya-visited-maa-baglamukhi-devi-at-the-famous-pitambara-shakti-peeth-datia-news-c-1-1-noi1227-2679094-2025-03-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Datia: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मां बगलामुखी देवी के किए दर्शन, महाकुंभ को बताया भव्य और दिव्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Datia: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मां बगलामुखी देवी के किए दर्शन, महाकुंभ को बताया भव्य और दिव्य
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दतिया
Published by: दतिया ब्यूरो
Updated Sun, 02 Mar 2025 10:22 AM IST
सार
Datia News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रसिद्ध पीतांबरा शक्ति पीठ में मां बगलामुखी देवी के दर्शन किए और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने वनखंडेश्वर महादेव का अभिषेक किया और भगवान शिव का जलाभिषेक कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
विज्ञापन
केशव प्रसाद मौर्य
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मध्य प्रदेश के दतिया पहुंचे, जहां उन्होंने प्रसिद्ध पीतांबरा शक्ति पीठ में मां बगलामुखी देवी के दर्शन किए और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने वनखंडेश्वर महादेव का अभिषेक किया और भगवान शिव का जलाभिषेक कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
पूजा-अर्चना के बाद उप मुख्यमंत्री झांसी के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान दिया। मौर्य ने कहा कि प्रयागराज का महाकुंभ भव्य, दिव्य और आलोकिक रहा। यह केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक अनूठा आध्यात्मिक आयोजन था।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने महाकुंभ पर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आस्था पर सवाल उठाना सबसे बड़ा पाप है। प्रयागराज का महाकुंभ ऐतिहासिक और अलौकिक रहा, जिसमें देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।
विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव, मल्लिकार्जुन खड़गे, लालू प्रसाद यादव या ममता बनर्जी जो भी आस्था पर सवाल उठाएगा, उसे जनता जवाब देगी। उन्होंने कहा कि माता रानी की कृपा अपरंपार है और उनकी शक्ति से सबका कल्याण होगा।
Trending Videos
पूजा-अर्चना के बाद उप मुख्यमंत्री झांसी के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान दिया। मौर्य ने कहा कि प्रयागराज का महाकुंभ भव्य, दिव्य और आलोकिक रहा। यह केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक अनूठा आध्यात्मिक आयोजन था।
विज्ञापन
विज्ञापन
मीडिया से बातचीत में उन्होंने महाकुंभ पर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आस्था पर सवाल उठाना सबसे बड़ा पाप है। प्रयागराज का महाकुंभ ऐतिहासिक और अलौकिक रहा, जिसमें देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।
विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव, मल्लिकार्जुन खड़गे, लालू प्रसाद यादव या ममता बनर्जी जो भी आस्था पर सवाल उठाएगा, उसे जनता जवाब देगी। उन्होंने कहा कि माता रानी की कृपा अपरंपार है और उनकी शक्ति से सबका कल्याण होगा।

कमेंट
कमेंट X